समस्तीपुर : भाजपा में जिलाध्यक्ष पद को लेकर पटना की दौड़ शुरू हो गयी है. नामांकन के बाद से ही प्रदेश नेतृत्व से मिलना जुलना एवं अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों के द्वारा शुरू कर दी गयी है. प्रदेश नेतृत्व अब फैसला करेगा कि जिलाध्यक्ष की बागडोर किसके हाथ सौंपी जाये. वैसे इस पद के लिये नौ कार्यकर्ताओं ने नामांकन कर रखा है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद समस्तीपुर के चुनाव प्रभारी हैं.
भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिलाध्यक्ष पद के लिये पूर्व की तरह इस बार भी जिले के भाजपाइ कई खेमों में बंटे हैं. एक खेमा राम सुमिरन सिंह के पक्ष में काम कर रहा है, तो दूसरा खेमा राजेश्वर ठाकुर के पक्ष में. जबकि तीसरा खेमा चंदन गुप्ता के पक्ष में प्रदेश नेतृत्व को मनाने में जुटा है. अन्य उम्मीदवार एवं उनके समर्थक भी अपने पक्ष में पार्टी नेतृत्व को करने में जुटे हैं. सूत्रों की मानें तो प्रदेश नेतृत्व ने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है, वैसे इन्हीं तीनों में से किसी एक नाम पर मुहर लगने की संभावना जतायी जा रही है.
विश्वस्त सूत्र यह भी बताते हैं कि अगड़ा वर्ग से यदि जिलाध्यक्ष बनाया जाता है तो राम सुमिरन सिंह इसमें पहले नंबर हैं. जबकि दूसरा नाम राजेश्रर ठाकुर का आता है. यदि जिलाध्यक्ष का पद अतिपिछड़ा वर्ग को दिया जाता है तो इसमें चंदन गुप्ता पहले स्थान पर हैं. वैसे सुनील गुप्ता, मनोज गुप्ता एवं बलदेव भगत, दिनेश कुशवाहा, कृष्णमोहन गुप्ता एवं विनोद गुप्ता भी अपनी ओर पूरी ताकत लगा रखा है. प्रतिदिन समस्तीपुर से पटना कार्यकर्ताओं की टोली अपने उम्मीदवार के पक्ष में प्रदेश नेतृत्व से मिलने के लिये जा रही है. माना जा रहा है अगले दो तीन दिनों में पार्टी नेतृत्व जिलाध्यक्ष के नामों की घोषणा करेगी. अब देखना है कि इस बार पार्टी किस कार्यकर्ता के हाथ में जिलाध्यक्ष पद की बागडोर सौंपती है.