समस्तीपुर : मतदाताओं को अपने मतदान केंद्र की स्थिति या मतदान से संबंधित जानकारियां घर बैठे मिल सकेंगी. उनके मोबाइल संख्या पर ही भारत निर्वाचन आयोग से सभी सूचनाओं का अदान-प्रदान हो सकेगा. सभी मतदाताओं का मोबाइल संख्या दर्ज करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. मतदाता 31 जुलाई तक अपना मोबाइल संख्या मतदाता सूची में दर्ज करा सकेंगे. इसके लिये मतदाता अपने क्षेत्र के बीएलओ के पास निर्धारित प्रपत्र में आवेदन जमा करेंगे. इसके बाद उनके नाम के साथ ही उनका मोबाइल संख्या भी चुनाव आयोग के पास पंजीकृत हो जायेगा.
इस बाबत निर्वाचन प्रशाखा की ओर से बताया गया कि इसके लिये सभी मतदाता अपना मोबाइल संख्या बीएलओ को उपलब्ध करायेंगे. इसके बाद मोबाइल संख्या दर्ज कर लिया जायेगा. विशेष बात यह है कि एक ही परिवार में अलग अलग मतदाताओं का मोबाइल संख्या एक भी हो सकता है. वहीं इसके साथ ही विशेष अभियान चलाकर ऐसे मतदाताओं के नाम में भी सुधार किया जा रहा है. जिनका नाम एक से अधिक केंद्रों पर किसी कारण वश से दर्ज है, ऐसे मतदाता भी मतदाता सूची में सुधार के लिये अपना आवेदन बीएलओ के पास आवेदन कर सकेंगे.