वारिसनगर : मथुरापुर ओपी क्षेत्र के दरभंगा-समस्तीपुर पथ को मुक्तापुर में मंगलवार को बिजली ट्रांसफाॅर्मर की मांग को लेक उपभोक्ताओं ने कुछ देर के लिए जाम कर दिया. मुक्तापुर काली मंदिर स्थित बिजली ट्रांसफाॅर्मर अधिक लोड के कारण मंगलवार को जल गया.
इससे क्षुब्ध उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए उक्त सड़क को मुक्तापुर में जाम कर दिया. उपभोक्ता अविलंब नये ट्रांसफाॅर्मर लगाने की मांग कर रहे थे. इसी बीच सूचना पाकर जाम स्थल पर ओपी अध्यक्ष सदल-बल पहुंच लोगों को समझाया