7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहरणकर्ता गिरफ्तार कार्रवाई. दरभंगा पुलिस ने की रोसड़ा में छापेमारी

रोसड़ा : दरभंगा जिले के अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के सिरिनया गांव से चार दिन पूर्व एक चार वर्षीय बालक का अपहरण के मामले में दरभंगा पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधी छोटू पुलिस को बरगला रहा है. इसके कारण अपहृत बालक […]

रोसड़ा : दरभंगा जिले के अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के सिरिनया गांव से चार दिन पूर्व एक चार वर्षीय बालक का अपहरण के मामले में दरभंगा पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधी छोटू पुलिस को बरगला रहा है.

इसके कारण अपहृत बालक की बरामदगी नहीं हो सकी है. पूछताछ के बाद दरभंगा पुलिस अपहर्ता और एक चाय दुकानदार सुशील यादव को अपने साथ दरभंगा ले गयी. घटना के संबंध में बताया गया कि दरभंगा जिले के अशोक पेपर मिल थाना के सिरिनया गांव निवासी अरुण साह के चार वर्षीय पुत्र का किसी ने अपहरण कर लिया था. इस संबंध में पीड़ित की प्राथमिकी के बाद सक्रिय हुई पुलिस को इसके तार रोसड़ा से जुड़े होने की जानकारी मिली. इसके बाद रोसड़ा थानाध्यक्ष को इसकी जानकारी दी गयी.

जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने अपहृत की बरामदगी के लिये छापेमारी शुरू कर दी. इसी के तहत शनिवार की रात थाने से महज तीन सौ गज की दूरी पर अवस्थित उमेश सहनी के घर पुलिस ने दबिश दी. इस क्रम में पुलिस ने उसके पुत्र छोटू सहनी को गिरफ्तार कर लिया.हालांकि, काफी संख्या में गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को आरोपित छोटू चकमा देकर अपने घर से भाग गया. पुलिस ने उसे खदेड़कर आंबेडकर चौक के निकट पकड़ लिया.
पूछताछ में छोटू ने अपहरण की घटना को स्वीकार करते हुए अपहृत बच्चे को अनुमंडल रोड स्थित एक चाय दुकानदार को सौंप देने की बात बतायी. इसके बाद पुलिस ने चाय दुकानदार सुशील यादव को उसकी दुकान के निकट से पकड़ा. पुलिस के समक्ष सुशील ने बच्चे को देखने की बात तो स्वीकार किया. परंतु छोटू के साथ में ही बच्चे के रहने की बात कही. इसके बाद छोटू ने सिंघिया रेलवे स्टेशन के निकट किसी व्यक्ति को उसने बच्चे को सौंप दिया है.
उसके बताये निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी की.परंतु वहां भी अपहृत बालक नहीं मिल सका. फिर छोटू ने पुलिस को अंगारघाट थाना क्षेत्र में बच्चे के रहने की बात बताकर ले गया. लेकिन वहां भी पुलिस को निराशा हाथ लगी. इस तरह छोटू सारी रात पुलिस को घुमाता रहा. परंतु बच्चे की बरामदगी नहीं हो सकी.अंत में दरभंगा पुलिस ने आरोपित छोटू समेत सुशील यादव को अपने साथ ले गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में सुशील के मोबाइल से बातचीत करने की बात सामने आयी है.
चार साल के बच्चे का अपहरण, नहीं मिला सुराग
गलत सूचना दे पुलिस को बरगला रहा अपहर्ता
दरभंगा के अशोक पेपर मिल थाना के सिरिनया गांव की घटना
अपहरण से पहले जीता परिवार का भरोसा
जानकार बताते हैं कि छह माह पूर्व से छोटू ने दरभंगा के सिरिनया गांव पहुंचकर अपहृत बच्चे के घरवालों से संपर्क किया और अपने को किसी बैंक अधिकारी का रिश्तेदार बताकर उसके घरवालों के समक्ष विश्वास जीतने का प्रयत्न करने लगा. फिर वह कुछ दिनों पर उसके घर जाकर भेंट कर लिया करता था. इस क्रम में छोटू ने बच्चे के घर के किसी सदस्य को नौकरी में मदद कर देने का भरोसा दिलाकर पूरा विश्वास जीत लिया. और अंत में छह जुलाई को रात्रि में अपहृत बच्चे के घर पर ही सो गया.आधी रात को ही छोटू बच्चे को लेकर वहां से फरार हो गया.
उसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की. परंतु बच्चा नहीं मिल पाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में अशोक पेपर मिल थाने में अपहृत बालक के पिता अरुण साह ने नौ जुलाई को कांड संख्या 62/16 दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि बच्चे को कहीं बेचने के ख्याल से यह अपहरण की घटना किये जाने का पूर्ण अंदेशा है. वैसे उन्होंने गिरफ्तार दोनों व्यक्ति को दरभंगा पुलिस को सौंपने के बाद भी बच्चे की बरामदगी के लिया प्रयास जारी रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें