ध्यान नहीं दे रहा रेल प्रशासन
Advertisement
जानबूझ कर ट्रेन को लेट चलाने का लगा रहे थे आरोप
ध्यान नहीं दे रहा रेल प्रशासन सुबह 8.30 में समस्तीपुर से दरभंगा के लिए खुलने वाली डीएमयू ट्रेन रोज लेट से खुल रही है. बावजूद रेलवे प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. यात्रियों ने बताया कि 24 जून को भी ट्रेन डेढ़ घंटे लेट से खुली थी. इसी तरह 23 जून को एक […]
सुबह 8.30 में समस्तीपुर से दरभंगा के लिए खुलने वाली डीएमयू ट्रेन रोज लेट से खुल रही है. बावजूद रेलवे प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. यात्रियों ने बताया कि 24 जून को भी ट्रेन डेढ़ घंटे लेट से खुली थी. इसी तरह 23 जून को एक घंटा, 22 जून को आधा घंटा,21 को 50 मीनट व 20 को नियत समय से खुली थी.
समस्तीपुर : समस्तीपुर-दरभंगा 75253 डीएमयू ट्रेन की लेटलतीफी से परेशान दैनिक यात्रियों ने शनिवार सुबह स्थानीय स्टेशन पर हंगामा किया. यात्रियों के कड़े तेवर देख रेलकर्मी कार्यालय से खिसक गये. यात्रियों के काफी हो हल्ला के बाद दिन के 10.20 बजे ट्रेन दरभंगा के लिए खुली. यात्रियों का कहना था कि इस ट्रेन का नियत समय सुबह 8.30 बजे खुलने की है. लेकिन गत सप्ताह से ट्रेन किसी भी दिन समय पर नहीं चल रही है. यात्रियों ने आरोप लगाया कि इस ट्रेन का 8.30 बजे दरभंगा के लिए खुलने का समय है. लेकिन ट्रेन को समय पर नहीं खोला जाता है.
रेलवे अधिकारियों से शिकायत भी कई बार की गयी, लेकिन इस पर रेलवे प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. इस बाबत परिचालन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि दरभंगा सिंगल लाइन है. जिस समय डीएमयू का समय है दरभंगा रूट पर कई एक्सप्रेस ट्रेनें हैं. इससे ट्रेन पीट रही है. डबल लाइन होने के बाद परेशानी दूर होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement