27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 जुलाई के बाद ही कंफर्म टिकट

कठिन यात्रा. गरीबों के लिए दिल्ली दूर, सिर्फ सुविधा स्पेशल में टिकट उपलब्ध समस्तीपुर : गरीबों के लिए दिल्ली दूर हो गयी है. स्लीपर क्लास में 530 रुपये खर्च कर दिल्ली जाना है तो 25 जुलाई तक का इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि, एक व्यक्ति पर कम-से-कम पांच हजार रुपये खर्च करने की क्षमता आप में […]

कठिन यात्रा. गरीबों के लिए दिल्ली दूर, सिर्फ सुविधा स्पेशल में टिकट उपलब्ध

समस्तीपुर : गरीबों के लिए दिल्ली दूर हो गयी है. स्लीपर क्लास में 530 रुपये खर्च कर दिल्ली जाना है तो 25 जुलाई तक का इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि, एक व्यक्ति पर कम-से-कम पांच हजार रुपये खर्च करने की क्षमता आप में है तो सुविधा स्पेशल ट्रेनों में सीट उपलब्ध है. यानी पैसे वाले तो दिल्ली चले जायेंगे, लेकिन गरीबों के लिए दिल्ली वाकई दूर हो गयी है. साधारण बोगी के शौचालय भी फूल चल रहे हैं. मुबंई व कोलकाता रूट पर भी कमोवेश ट्रेनों की स्थिति एक समान है.
गर्मी की छुट्टी में बच्चों के साथ वैष्णो माता के दर्शन का प्लान है तो आपकी इच्छा सितंबर से पहले पूर्ण नहीं होगी. समस्तीपुर होते हुए कटरा जाने वाली एक मात्र अमरनाथ एक्सप्रेस में 23 सितंबर से पहले कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. इस समय सबसे अधिक मांग एसी-3 कोच में सीट की है. अगले सप्ताह तक दिल्ली रूट की ट्रेनों में नो रूम है.
यानी आपको वेटिंग टिकट भी नहीं मिलेगी. रेलवे सूत्रों ने बताया कि दिल्ली रूट पर समस्तीपुर से गुजरने वाली 12553 वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में 24 जुलाई तक हाउस फुल है. 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 25 जुलाई से पहले टिकट उपलब्ध नहीं है. 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में भी 28 जुलाई से पहले टिकट नहीं है. 14674 शहीद एक्सप्रेस में 22 जून के बाद टिकट मिल सकता है. गरीब रथ में भी 24 जुलाई के बाद ही टिकट मिलेगा. दरभंगा से समस्तीपुर होते हुए रोज मुबंई के लिए खुलने वाली पवन एक्सप्रेस ट्रेन में स्लीपर क्लास में 19 जुलाई व एसी 3 में 16 अगस्त के बाद टिकट मिलेगा.
मुंबई के लिए भी 20 जुलाई से पहले टिकट नहीं
वैष्णो देवी जाने के लिए 23 सितंबर तक करना होगा इंतजार
कोलकाता के लिए 22 जून के बाद मिलेगा कंफर्म टिकट
सुविधा स्पेशल ट्रेनों में मिल रहा है टिकट, प्रति यात्री पांच हजार से अधिक किराया
कोलकाता रूट पर भी 22 जून के बाद टिकट
गर्मी के इस मौसम में कोलकाता रूट पर भी किसी भी ट्रेनों में 22 जून से पहले कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. इस रूट पर गंगा सागर एक्सप्रेस में 23 जून से टिकट मिलेगा, जबकि जयनगर-हवड़ा एक्सप्रेस में 15 जून, 15236 दरभंगा – हवड़ा में 17 जून, 13136 जयनगर हवड़ा में 19 जून के बाद स्लीपर क्लास में टिकट मिलेगा. 18420 जयनगर पुरी एक्सप्रेस में नौ जुलाई व दरभंगा अहमदाबाद एक्सप्रेस में 25 जून के बाद, 11034 दरभंगा- पुणे में 22 जुलाई के बाद टिकट मिलेगा.
तत्काल टिकट के लिए मारामारी
विभिन्न रूटों पर ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए लोग तत्काल टिकट की आस में स्टेशन तो पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाता है. लाइन में लगे एक-दो लोगों का टिकट कट गया तो समझो उनकी किस्मत. बांकी लोगों को निराशा ही हाथ लग रही है. तत्काल टिकट के लिए लोग देर रात से ही लाइन में लगते हैं. अधिक लोगों को टिकट नहीं मिलने के पीछे का मुख्य कारण आइआरसीटीसी द्वारा विभिन्न साइबर कैफे व निजी आइडी पर भी लोग घरों से टिकट काटते हैं.
सुविधा स्पेशल ट्रेनों में मिल रहा टिकट
रेलवे की ओर विभिन्न रूटों पर कई सुविधा स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. उक्त ट्रेनों में एक-दो दिनों के अंतर पर टिकट मिल रहा है. हालांकि, इसके लिए लोगों को कई गुणा अधिक राशि चुकानी पड़ रही है. दिल्ली जाने के लिए उक्त ट्रेनों में एक यात्री को कम से कम पांच हजार रुपये लगेगा. मुबंई के लिए भी सुविधा स्पेशल ट्रेन चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें