समस्तीपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की समस्तीपुर इकाई द्वारा रविवार को स्थानीय होली मिशन हाई स्कूल में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. सामाजिक अनुभूति-2016 विषयक इस कार्यशाला के उद्घाटन के साथ प्रथम सत्र में वक्ताओं ने विस्तार से विषय वस्तु पर प्रकाश डाला.
इस अवसर पर अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य चंदन कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक एवं ग्रामीण जीवन के विचारों के संदर्भ मेेंं युवाजन में संवेदनशीलता उत्पन्न करना है. अनुभूति-2016 के इस अभियान मेें अभाविप छात्र-छात्राओं को सात दिनों के लिए गांवों में भेजकर वहां के जीवन मूल्यों, रीति-रीवाजों, सामजिक जीवन, व्यवस्था की विविधता, सामाजिक कठिनाईयों आदि का प्रत्यक्ष साक्षात्कार करना और दर्शन करना है. इससे वे समाज की हर स्थिति को समझकर अपने जीवन में सामाजिक कार्यों को प्राथमिकता के साथ कर सकेंगे.
उद्घाटन सत्र को प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो.डा. शारदा सिन्हा, विश्वविद्यालय संयोजक विकास कुंवर, जिला संयोजक अजय कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष शशिरंजन आदि ने संबोधित किया. कार्यशाला के दूसरे सत्र में पूर्व विभाग प्रमुख सह प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य रवीन्द्र मोहन राजन ने सामाजिक अनुभूति-2016 के दृष्टिकोण से समस्तीपुर जिले की विस्तृत कार्ययोजना की चर्चा की. मौके पर राकेश रौशन, रूपेश कुमार झा, चंदन कुमार भारद्वाज, प्रियरंजन स्वामी, राम प्रवेश कुमार, आदित्य कुमार, रामकृष्ण रमण, दयारमण, अजय कुमार प्रभाकर, अमरजीत कुमार, खुशरंजन, लक्की कुमार, कन्हैया कुमार, अशीष कुमार सोनू, कृष्ण कुुमार, राजा कुमार, किशन कन्हैया, अवकाश कुमार झा, विजय कुमार, प्रवीण कुमार, सुरजीत कुमार, शशि कुमार आदि मौजूद थे.