खानपुर : मंगलवार की रात हुई हल्की बारिश में ही प्रखंड के अधिकतर सड़क पानी पानी हो गया. कच्ची, पक्की हो या फिर पिच सड़क,अधिकतर जगहों पर पानी के जमाब से लोगों का चलना दूभर हो गया है. खानपुर मोड से सादीपुर, खानपुर बाजार, रेबड़ा से कामोपुर, सिंहियाही, सिरौल, करूआ आदि जाने वाली मुख्य मार्ग पानी से बजबजा गया है. कई जगहों पर ढलाई सड़क पर पानी के बहाब नहीं होने के कारण पानी जम गया है. लोगों ने सड़क पर जमे पानी हटाने को लेकर स्वयं पहल की. कई जगहों पर सड़कों के अतिक्रमण कर लेने के कारण पानी बहाब का रास्ता अवरुद्ध हो गया है.
जिस कारण सड़कों की स्थिति जर्जर हो चुकी है. खतुआहा से भानपुर, मुजारी, खानपुर मोड़ से खानपुर बाजार व सादीपुर, इलमासनगर से वारिसनगर आदि जगहों पर जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति से पानी का जमाब हो जाता है. जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खानपुर मोड से खानपुर व सादीपुर जाने वाली सड़क के रंजीतपुर, खानपुर, गोविंदपुर, सादीपुर की स्थिति इतनी जर्जर है की लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों को पत्थर पर घास उगाने के सामान परेशानियों से जूझना पड़ रहा है.