समस्तीपुर : जिले को शराब मुक्त बनाने की दिशा में पुलिस ने भी मुहीम शुरू कर दिया है. इस क्रम में सोमवार को एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने पुलिस केंद्र में जिले के पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शराब नहीं पीने का संकल्प दिलाया. इस संकल्प सभा में जिले में पदस्थापित सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं पुलिस बल के जवान शामिल हुए.
Advertisement
जिले को शराबमुक्त बनाने का लिया संकल्प
समस्तीपुर : जिले को शराब मुक्त बनाने की दिशा में पुलिस ने भी मुहीम शुरू कर दिया है. इस क्रम में सोमवार को एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने पुलिस केंद्र में जिले के पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शराब नहीं पीने का संकल्प दिलाया. इस संकल्प सभा में जिले में पदस्थापित सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी, […]
रोसड़ा : एसडीपीओ एसडीपीओ मृत्युंजय कुमार चौधरी ने सरकार द्वारा भेजे गये शपथ पत्र को पढ़ते हुए सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलायी. मौके पर इंस्पेक्टर विश्वनाथ पंडित, थानाध्यक्ष नरेश पासवान, एसआइ रजनीश कुमार, एएसआइ दिलीप सिंह, सुरेश पासवान, कुमार शैलेंद्र, मनोज सिंह, मृत्युंजय कुमार, सीता देवी सहित कई उपस्थित थे़
दलसिंहसराय : पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों ने सोमवार को नशापान नहीं करने का संकल्प लिया़ थाना परिसर में आयोजित शपथ समारोह में डीएसपी अनवर जावेद अंसारी ने थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को ‘शराब स्वयं भी न पीने और न ही किसी को पीने देने’ की शपथ दिलायी़ बिथान : थाना परिसर में थानाध्यक्ष रणजीत कुमार के नेतृत्व में सभी पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने क्षेत्र को पूर्ण रूप से शराब मुक्त बनाने का संकल्प लिया. मौके पर एसआइ बड़ेलाल प्रसाद, सअनि सीके सिंह, विजयशंकर तिवारी, राजाराम सिंह, ब्रजेश कुमार, प्रकाश यादव, नाथो कुमार समेत पुलिस के कई जवान मौजुद थे.
शिवाजीनगर : हथौरी एवं शिवाजीनगर में ओपी प्रभारी शिव राम दास ने सभी पुलिस कर्मियों को शराब नहीं पीने और समाज के लोगों को शराब नहीं पीने को ले जागरुक करने का शपथ दिलाया. मौके पर विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने पुलिस कर्मियों को शराब न पीने और न ही पीने देने की शपथ दिलायी.
हसनपुर : थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने अनि नित्यानंद सिंह, अनि बब्बन चौधरी, सअनि सुभाष सिंह, जयगोपाल राय, दिनेष यादव , कृष्णा यादव, मो़ शकील, रंजीत मंडल,श्रवण यादव को शपथ दिलायी.
ताजपुर : ताजपुर एवं बंगरा में अखिलेश कुमार एवं अभिषेक अंजन ने पुलिसकर्मियों को नशापान नहीं करने की शपथ दिलायी.
मोरवा : हलइ ओपी में थानाध्यक्ष शिव कुमार पासवान के नेतृत्व में फुलेंद्र प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह, संजय कुमार, देवानंद सिंह, भगवान राय, देवेन्द्र पासवान ने शपथ ग्रहण किया. शाहपुर पटोरी : पटोरी अनुमंडल के पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों को डीएसपी रवीश कुमार के नेतृत्व में शराब न पीने की शपथ दिलायी गयी. मौके पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर बीएन मेहता, सर्किल इंस्पेक्टर वसंत कुमार झा, दारोगा जागेश्वर राय, आरबी राम, निर्मल कुमार, सत्येन्द्र कुमार सिंह, कन्हैया रविदास थे.
विभूतिपुर : शराब बंदी को लेकर थाना परिसर में थानाघ्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार की अध्यक्षता में शराबबंदी संकल्प सभा में चौकीदार भूषण पासवान, प्रमोद कुमार, अजय कुमार, रामभरोष पासवान, दिनेश यादव, मो. इस्लाम, अनिल राम आदि थे.
वारिसनगर : थाना परिसर में सोमवार को थानाकर्मियों ने पूर्ण शराबबंदी की शपथ ली.
थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने सबों को जीवन पर्यंत शराब नहीं पीने का शपथ दिलायी. मौके पर अनि शंभू आचार्या, अनि प्रेम नारायण सिंह, सअनि उमाशंकर राम, सअनि मदनलाल यादव, सअनि उमेश चन्द्र प्रसाद, चन्द्रवीर कुमार सोनू सहित सभी पुलिस बल व चौकीदार उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement