समस्तीपुर :आसानी से ऋण दिलाने का सब्जबाग दिखा कर लोगों से लाखों रुपये ठग लिये. जब लोन की दिलाने की बारी आयी तो महिला वर्कर नयी जगह पर अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया. इसी क्रम में गुरुवार को जब वह बाजार समिति के पास नजर आयी तो ठगी के शिकार शहर के धर्मपुर मोहल्ले के लोगों ने उसे धर दबोचा. हो हंगामे के बीच उसे नगर थाने के हवाले कर अपने रुपये वापस करने की मांग पर अड़ गये.
Advertisement
लोन दिलाने के नाम ठग लिये लाखों रुपये
समस्तीपुर :आसानी से ऋण दिलाने का सब्जबाग दिखा कर लोगों से लाखों रुपये ठग लिये. जब लोन की दिलाने की बारी आयी तो महिला वर्कर नयी जगह पर अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया. इसी क्रम में गुरुवार को जब वह बाजार समिति के पास नजर आयी तो ठगी के शिकार शहर के धर्मपुर मोहल्ले […]
मामले को उलझता हुआ देख कर पुलिस तफ्तीश में जुटी है. पकड़ी गयी महिला बिथान निवासी खुर्शीद आलम की पुत्री समां परवीन उर्फ अफसाना खातून खुद को जल जांच स.क. सेवा संस्थान द्वारा सोमेश्वर नाथ सेवा ट्रस्ट की वर्कर बताती है.
जिसके पास से उसका आइकार्ड भी मिला है. नगर थाने पर शिकायत लेकर पहुंचे धर्मपुर के इशरत खातून, मसीना खातून, मो. इजहार आलम, अंजार आलम, तब्बसुम परवीन, शाहिद आलम, तबरेज आलम आदि का कहना था कि समां परवीन ने खुद को एनजीओ का वर्कर बताते हुए उसे व्यवसाय के लिए आसानी से लोन उपलब्ध कराने की बात कही. जब कुछ लोग तैयार हुए तो उसने 1750 रुपये का लोन के लिए वसूल लिये. इतना ही नहीं एक महीने में लोन भी दिला देने का वादा किया.
लोगों का कहना था कि कई लोगों को अपने झांसे में लेकर इसने पांच से दस हजार रुपये तक वसूल लिये. जब लोन दिलाने की बारी आयी तो वह मोहल्ले में नजर भी नहीं आ रही थी. जिसके बाद सशंकित होकर उसकी तलाश आरंभ की परंतु वह नजर नहीं आ रही थी. ठगी के शिकार हुए करीब दो पुरुष व महिलाएं उसकी तलाश में जुटी ही थी कि अचानक गुरुवार को वह बाजार समिति के पास नजर आ गयी.
जिसके बाद लोगों ने एक दूसरे को इसकी जानकारी देते हुए उसे दबोच कर नगर थाने लाकर पुलिस के हवाले कर दिया.
नगर थाने की पुलिस का कहना है कि लोगों की शिकायत के बावत वर्कर से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement