17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35 हजार लीटर स्पिरिट के साथ कारोबारी भी गिरफ्तार

समस्तीपुरः डीएम नवीन चंद्र झा के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर अवैध रुप से देशी एवं विदेशी शराब बनाने वाले मिनी फैक्टरी का उदभेदन किया गया. इस दौरान पुलिस ने एक कारोबारी को भी काफी मात्र में स्प्रीट एवं शराब के साथ गिरफ्तार किया. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार […]

समस्तीपुरः डीएम नवीन चंद्र झा के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर अवैध रुप से देशी एवं विदेशी शराब बनाने वाले मिनी फैक्टरी का उदभेदन किया गया. इस दौरान पुलिस ने एक कारोबारी को भी काफी मात्र में स्प्रीट एवं शराब के साथ गिरफ्तार किया. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर विद्यापतिनगर थाना के सोठगामा गांव में की गयी छापेमारी के दौरान अवैध रुप से विदेशी शराब बनाने के आरोप में रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया. इसके पास से 35 हजार लीटर स्प्रीट भी जब्त किया गया.

छापेमारी दल का नेतृत्व इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार ने किया. टीम में एसआइ रविंद्र नाथ, त्रिभुवन चौधरी, विरेंद्र मिश्र, कमल देव यादव, इंद्रजीत कुमार, उपेंद्र सिंह शामिल थे. इसके पश्चात कई स्थानों पर छापेमारी की अवैध चुलाई अंडों को भी ध्वस्त किया गया. इस दौरान लगभग दो हजार लीटर अवैध फरमेंटेड जावा महुआ एवं दो सौ लीटर तैयार शराब भी बरामद की गयी. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अवैध रुप से संचालित सभी शराब फैक्टरी के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें