मरीजों को बेहतर सेवा होगी उपलब्ध
Advertisement
एसएमसीयू का उद्घाटन कर डीएम ने लिया अस्पताल का जायजा, िदये आवश्यक िनर्देश
मरीजों को बेहतर सेवा होगी उपलब्ध समस्तीपुर : सदर अस्पताल परिसर में नव निर्मित चाइल्ड केयर यूनिट की शुरुआत शनिवार से हुई. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने फीता काटकर इसकी शुरुआत की. संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नवजात शिशुओं को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराना कई सालों से आवश्यक महसूस किया जा रहा था. विशेषकर […]
समस्तीपुर : सदर अस्पताल परिसर में नव निर्मित चाइल्ड केयर यूनिट की शुरुआत शनिवार से हुई.
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने फीता काटकर इसकी शुरुआत की. संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नवजात शिशुओं को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराना कई सालों से आवश्यक महसूस किया जा रहा था. विशेषकर ग्रामीण इलाकों से आये मरीज अपने बच्चों के इलाज के लिये अन्य अस्पतालों पर निर्भर रहते थे. चाइल्ड केयर यूनिट की शुरुआत हो जाने से इनकी परेशानियां दूर हो सकेगी. बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के तरफ यह एक और कदम है.
उद्घाटन के बाद उन्होंने चाइल्ड केयर के नवनिर्मित भवन व सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया. मौके पर सिविल सर्जन अवध कुमार, सदर अस्पताल उपाधीक्षक एएन शाही, स्वास्थ्य प्रबंधक रामानंद विश्वजीत, एसीएमओ घनशयाम झा सहित सभी चिकित्सक उपस्थित थे.
आधुनिक उपकरणों से युक्त केंद्र
समस्तीपुर. एसएमसीयु अर्थात बीमार नवजात शिशु केंद्र जिला के लिये वरदान साबित होगा. अभी जहां बच्चों को इलाज के लिये निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता था. गंभीर स्थिति में या तो दरभंगा या फिर पटना की दौर लगानी पड़ती थी. शिशु केंद्र के खुल जाने के बाद ऐसे मरीजों को बाहर इलाज के लिये जाना नहीं पड़ेगा.
इस बाबत जानकारी देते हुये स्वास्थ्य प्रबंधक रामानंद विश्वजीत ने बताया कि इस केंद्र के खुलने का मुख्य उद्देश्य शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है. यहां ऐसे शिशुुओं को भर्त्ती किया जायेगा. जिसका वजन कम होगा. इसके देखभाल के लिये एक जनरल फिजीसीयन व एएनएम की तैनाती की गयी है. साथ ही इनके प्रशिक्षण के लिये भी व्यवस्था की गयी है.
यह केंद्र आधुनिक उपकरणों से युक्त होगा. इसमें रेडियशन वार्मर, इंफयुशन पंप, पाइप ऑक्सीलेटर आदि उपकरण लगाया गया है. बतातें चलें कि फिलाहल सदर अस्पताल में कोई शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement