समस्तीपुर : भूमि की समस्या के फेर में फंस कर सात पैक्सों में गोदाम निर्माण का कार्य रुका हुआ है. राशि आवंटन के बाद भी यहां जमीन की समस्या योजना के क्रियान्वन में देरी लगा रही है. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत इन जगहों पर गोदाम का निर्माण कार्य कराया जाना है. वहीं नयी भूमि नीति ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई है.
ऐसी जगहों पर भूमि नहीं मिलने के बाद अब विभाग भी इन गोदामों के निर्माण की योजना रद्द करने पर भी विचार कर रहा है. जिन सात पैक्सों में गोदाम का निर्माण कार्य रुका है, उसमें वित्तीय वर्ष 13-14 में महिषी में 200 एमटी का बनने वाला गोदाम भी शामिल है. इसके साथ ही दलसिंहसराय के व्यापार मंडल में 12 व 13 का पांच सौ एमटी गोदाम भी शामिल हैं.
गोपालपुर, मुसापुर कलौंजर, बिथान का करांची व वारिसनगर का सतमलपुर का पैक्स शामिल हैं. दलसिंहसराय व्यापार मंडल का गोदाम नयी भूमि नीति के फेर में फंस कर रह गया है. यहां विभाग ने जल्द से जमीन देने का आदेश दिया है. अन्यथा राशि वापस कर देने की बात कही है.