हायाघाट : डीपीओ(स्थापना) दिनेश साफी ने मंगलवार को हायाघाट प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उत्क्रमित मवि अकरहा उत्तरी, उत्क्रमित मविअकरहा दक्षिणी, मविहायाघाट बालक,उत्क्रमित मविपौराम, प्राथमिक विद्यालय इनेमात आदि विद्यालय पहुंच विद्यालय की साफ-सफाई, मध्याहृन भोजन, छात्र उपस्थिति, शिक्षक उपिस्थति पंजी देखा. उक्त जानकारी डीपीओ श्री साफी ने दी.
प्राथमिक विद्यालय विलासपुर उर्दू में पंद्रह बच्चे उपस्थित बच्चे थे जबकि 25 0 बच्चे की हाजिरी बनायी गयी थी. प्रधानाध्यापक शकीला बानो से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है. इसके विरोध कार्रवाई की जायेगी. उमवि पौराम में एक सौ बच्चे उपस्थित थे जबकि नामांकित 396 बच्चे हैं. एक दिन पहले 191 की हाजिरी बनायी गयी थी. यहां भी मिड डे मिल में गड़बड़ी पायी गयी है. प्रधानाध्यापक उर्मिला कुमारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है.