मोहिउद्दीननगर/मोहनपुर : थाना क्षेत्र के दशहरा पंचायत के अधलालपुर गांव के लापता छात्र सुरेश राय के पुत्र प्रदीप राय (20) की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. उसका शव गुरुवार सुबह िवशनपुर बेड़ी बांध से जौनापुर जानेवाली सड़क के किनारे से बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने परिजनों के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
Advertisement
लापता मैट्रिक के छात्र की गला दबा कर हत्या
मोहिउद्दीननगर/मोहनपुर : थाना क्षेत्र के दशहरा पंचायत के अधलालपुर गांव के लापता छात्र सुरेश राय के पुत्र प्रदीप राय (20) की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. उसका शव गुरुवार सुबह िवशनपुर बेड़ी बांध से जौनापुर जानेवाली सड़क के किनारे से बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के […]
बताया जाता है कि बुधवार को प्रदीप घर से मैट्रिक का फॉर्म भरने के लिए राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहिउद्दीननगर के लिए साइकिल से निकला था. इसके बाद देर शाम तक घर शेष पेज 15 पर
दो िदनों से
नहीं लौटा. परिजनों ने आसपास उसकी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. इधर, गुरुवार सुबह जौनापुर जाने वाली सड़क के किनारे युवक का शव देख किसी ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. लोगों ने बताया कि मृतक के गले पर पाये गये निशान के आधार पर प्रतीत होता है कि उसकी गला दबा कर हत्या की गयी है.
छानबीन में घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर सड़क किनारे छात्र की साइकिल पड़ी थी़, जिस पर मृतक का नाम अंकित था़ शव से 50 मीटर की दूरी पर पुल के नीचे लाल और सफेद रंग का स्वेटर भी पाया गया़ उसकी जेब से मोबाइल का चार्जर और आइ कार्ड बरामद किया गया,
जिसके आधार पर उसके परिजनों को फोन किया गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की.
थानाध्यक्ष असगर इमाम ने बताया कि प्रथमदृष्टया गला दबाकर हत्या प्रतीत होती है़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो सकता है़ पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.
बायां हाथ था मांस विहीन
बताया जाता है कि मृत युवक के बायें हाथ में मांस नहीं था. इससे कई तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं. कुछ लोग इसे हत्यारों की बेरहमी से जोड़ कर देख रहे हैं. कुछ लोगों का मानना था कि रात में जानवर उसके शव को नोंच दिये होंगे. सवाल यह भी उठ रहा है कि यदि किसी जानवर ने हाथ को काटा है तो शरीर के अन्य हिस्सों को निशाना क्यों नहीं बनाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement