नारायण ने लूट में स्वीकारी संलिप्तता
Advertisement
खुलासा. रिमांड पर लेने की तैयारी में पुलिस
नारायण ने लूट में स्वीकारी संलिप्तता समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के रेवाड़ी ढाला स्थित स्वर्ण व्यवसायी के घर हुई लूटपाट की घटना को नारायण यादव ने अपने सहयोगियों की मदद से अंजाम दिया था. इसका खुलासा नारायण ने खुद बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाना की पुलिस के समक्ष किया है. जानकारी मिलने के बाद […]
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के रेवाड़ी ढाला स्थित स्वर्ण व्यवसायी के घर हुई लूटपाट की घटना को नारायण यादव ने अपने सहयोगियों की मदद से अंजाम दिया था. इसका खुलासा नारायण ने खुद बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाना की पुलिस के समक्ष किया है.
जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस चेरिया बरियारपुर जाकर उक्त अपराधकर्मी से पूछताछ कर चुकी है. उससे मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी की जा रही है. वही दूसरी ओर पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी में भी जुटी है.
चेरिया बरियारपुर पुलिस ने हत्या के एक मामले में विभूतिपुर निवासी नारायण यादव और धमेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है.
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों ने हाल फिलहाल में मुफस्सिल थाना के रेवाड़ी ढाला स्थित स्वर्ण व्यवसायी के घर लूटपाट की बात स्वीकार की. इधर, थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद से ही मोबाइल सर्विलांस के आधार पर पुलिस उस पर नजर रख रही थी. वही मोबाइल के सीडीआर में भी घटना में उसके शामिल होने की बात सामने आयी है. जल्द ही उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement