आधारपुर के पूर्व मुखिया की हत्या
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के आधारपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद भगत उर्फ छन्नू भगत की गुरुवार सुबह बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी ताजपुर की ओर भाग निकले. घटना से आक्रोशित लोगों ने ताजपुर समस्तीपुर पथ को जाम कर यातायात बाधित कर दिया.
इधर, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना पड़ा. इस दौरान डीएसपी समेत कई पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की गयी. सात घंटे बाद एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी
आधारपुर के पूर्व..
के 24 घंटे के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
दो बाइक पर थे पांच अपराधी
बताया जाता है कि अरविंद भगत उर्फ छन्नू भगत गुरुवार सुबह करीब सात बजे घर के पास स्थित चाय दुकान पर कुछ ग्रामीणों के साथ चाय पी रहे थे. इसी क्रम में ताजपुर की तरफ से दो बाइक पर सवार पांच नकाबपोश अपराधी आये और ग्रामीणों को हटाकर पूर्व मुखिया पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद भगत भागने लगे. थोड़ी दूर जाने पर वे गिर गये. इसके बाद अपराधियों ने उनके शरीर पर ताबड़तोड़ कई गोलियां दाग दी. लोगों की मानें, तो गोली मारने के बाद अपराधियों ने पूर्व मुखिया के शरीर को हिलाकर इस बात की तस्दीक की कि वे जिंदा हैं या मर गये. इसके बाद अपराधी हथियार लहराते हुए आराम से ताजपुर की ओर भाग निकले. ग्रामीण व परिजन पूर्व मुखिया को समस्तीपुर ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
इधर, सूचना मिलने पर दलबल के साथ पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. इस क्रम में ग्रामीणों ने डीएसपी समेत कई पुलिस कर्मियों के साथ धक्कामुक्की की. बाद में पहुंचे एसपी व स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन और ग्रामीणों के बीच हुई घंटों बातचीत के बाद एसपी ने 24 घंटे के भीतर अपराधियों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण मानने को तैयार हुए. इधर, इस मामले में पुलिस ने चंदौली गांव निवासी अमित कुमार सिंह नामक एक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.