विभूतिपुर : प्रखंड के सिरसी गांव में रविवार को हुई भीषण अगलगी के कारण 10 घर सहित भैंस का बच्चा, तीन साईिकल एवं एक गृह स्वामी गंभीर रूप से झुलस गये. इस अगलगी में तेतर यादव, योगेन्द्र यादव, उपेन्द्र यादव, बीदन यादव, सूरज यादव के लगभग दो लाख की संपत्ति सहित कपड़े फूस के घर जल कर स्वाहा हो गये. उक्त जानकारी उप मुखिया रविन्द्र यादव ने देते हुए कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से उग्र आग पर काबू पाया जा सका.
समाचार प्रेषण तक स्थानीय अंचल प्रशासन खबर तक नहीं ली है. दूसरी ओर बीते दिन प्रखंड के भूसवर निवासी मंजू देवी, पति रामविलास राम के घर विगत आठ जनवरी की रात्रि में आग लग जाने के कारण लगभगत लाख की क्षति हुई जिसमें एक गाय, एक गाय का एब बच्चा सहित तीन बकरी एवं कपड़े अनाज फूस की घर जल कर स्वाहा हो गये. घटना स्थल पर सीओ इन्द्रदेव राम ने पहुच कर पीडि़त परिवार को 4200 नगद, एक क्विं टल अनाज व पॉलीथीन प्रदान किया है.