भाकपा माले कार्यकर्ताओं हड़ताल चौथे िदन भी जारी
Advertisement
अनशन के चौथे दिन निकाला कफन जुलूस
भाकपा माले कार्यकर्ताओं हड़ताल चौथे िदन भी जारी ताजपुर : भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने अंचल परिसर में पिछले चार दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन अनशन के समर्थन में कफन जुलूस निकाला. जुलूस बाजार के कोल्ड स्टोरेज चौक,अस्पताल चौक,नीम चौक,मोतीपुर ठाकुरवाड़ी, थाना चौक होते हुए अंचल पर पहुंच सभा में तब्दील हो गया. सभा को इनौस […]
ताजपुर : भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने अंचल परिसर में पिछले चार दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन अनशन के समर्थन में कफन जुलूस निकाला. जुलूस बाजार के कोल्ड स्टोरेज चौक,अस्पताल चौक,नीम चौक,मोतीपुर ठाकुरवाड़ी, थाना चौक होते हुए अंचल पर पहुंच सभा में तब्दील हो गया. सभा को इनौस जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रासद सिंह, शिवबालक केसरी, मो. गुलाब, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन, संजीव राम, बासदेव राय आदि ने संबोधित करते हुए शौचालय, राशन एवं प्रखंड में चल रही योजनाओं में गड़बड़ी के लिए प्रखंड प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोश प्रकट किया.
आज बीडीओ, मनरेगा जेई, पीआरएस के साथ ठाकुरबाड़ी रोड स्थित योजनाओं की जांच में गये माले कार्यकर्ताओ के साथ स्थानीय लोगों द्वारा किये गये दुर्व्यवहार को ले वक्ताओं ने आक्रोश प्रकट करते हुए उन लोगों के खिलाफ कार्यवाई की मांग कर रहे थे. उधर अनशन पर बैठे चारों अनशकारी की स्थिति बिगड़ती जा रही है. वक्ताओं ने मांगें पूरी होने तक अनशन जारी रखने एवं कल अर्थी जुलूस निकालने की धोषणा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement