समस्तीपुर : मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार कुहासे के कारण कम हो गयी. इससे यात्रियों को ट्रेनों के समय के परिचालन के ससमय को लेकर परेशानियों का सामन करना पड़ता है. इस सबंध में डीआरएम सुधांशु शर्मा ने गुरूवार को डीआरएम कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ एक बैठक की. अध्यक्षता करते हुये श्री शर्मा ने सीनियर डीआरएम बी के दास को कहा कि हर हाल में ट्रेनों का परिचालन ससमय हो. इसके लिये फटाका के अलावा अन्य तकनीक का उपयोग करें.
ताकि ट्रेनों परिचालन में कोई परेशानी ना हो. मंडल के सभी एसएस टीआई व कंट्रोलर के अलावा परिचालन से जुड़े अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया है. इसमें वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर परिचालन को लेकर अधिकारियों से समन्वय करने का आदेश डीआरएम ने दिया है. साथ ही यात्रियों की सुविधा को हर हाल में पालन करने निर्देश दिया है. अगर यात्रियों की कोई भी शिकायत मिली तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी.