समस्तीपुरः सदर अस्पताल से चोरी हुई बाइक पुलिस की चुस्ती के कारण दो घंटे में ही बरामद कर लिया. ओपीडी परिसर से वारिसनगर मन्नीपुर भगवती स्थान के दिलीप कुमार सिंह की बाइक चोरी कर ली गयी.
उसने तत्काल इसकी सूचना अस्पताल गेट पर तैनात नगर थाना के एसआई राजीव रौशन को दिया. सूचना के बाद एसआइ ने बाइक की खोज शुरू की. पुलिस गिरफ्त में आने के भय से चोर ने बाइक को फिर से अस्पताल परिसर में लगा कर फरार हो गया. बाइक मिलने के बाद पीड़ित ने राहत की सांस ली.