11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहर पिलाकर युवक की हत्या

समस्तीपुर : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव में सोमवार की देर शाम एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के बिल्टू सिंह का पुत्र विनोद कुमार सिंह के रूप में की गयी. घटना को लेकर परिजन एवं ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह शव के साथ ताजपुर-समस्तीपुर मार्ग को […]

समस्तीपुर : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव में सोमवार की देर शाम एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के बिल्टू सिंह का पुत्र विनोद कुमार सिंह के रूप में की गयी. घटना को लेकर परिजन एवं ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह शव के साथ ताजपुर-समस्तीपुर मार्ग को जाम कर आक्रोश प्रकट किया.

घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच लोगों को समझा बुझाकर जांचोपरांत उचित कार्रवाई करने का अाश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. जाम के कारण घंटों आवागमण बाधित रहा.

पत्नी गयी थी मजदूरी करने
घटना के संबंध में मृतक की मां का कहना है कि अन्य दिनों की भांति ही सोमवार को विनोद की पत्नी मजदूरी करने गांव में ही कहीं चली गयी. इस बीच विनोद घर अकेला ही रह गया था.
इसी बीच पूर्व मुखिया अरविंद भगत उर्फ छन्नू भगत, धर्मेंद्र यादव व राजेंद्र पासी दरवाजे पर आकर विनोद को अपने साथ लेकर चले गये. मृतका की मां का आरोप है कि राजेंद्र की ताड़ी दुकान पर ही उसके पुत्र को जहर मिलाकर पिला दिया गया. इसके बाद उसे वापस घर भेज दिया गया. घर लौटने पर विनोद आंगन में पहुंचते ही अचेत हो गया.
सािजश के तहत हत्या का लगाया आरोप
जब शाम को उसकी पत्नी काम से वापस घर लौटी तो अपने पति को आंगन में अचेत देख कर शोर मचाना शुरू किया. इसके बाद आसपास के लोग उसके घर पहुंचे. इसी क्रम में विनोद को मृत पाया. जिसके बाद मृतका की मां ने लोगों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए पुत्र की हत्या साजिश के तहत करने का आरोप लगाने लगी. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा मंगलवार की सुबह फूट पड़ा. लोगों ने मृतक की लाश को ताजपुर-समस्तीपुर पथ पर रख कर सड़क जाम कर दिया. जिसके कारण इस मार्ग पर आवागमन ठप हो गया. मुफस्सिल थाने की पुलिस थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. ग्रामीणों को समझाते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उचित कार्रवाई करने का भरोसा भी दिलाया. जिसके बाद सड़क जाम समाप्त हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें