समस्तीपुरः किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा किसान मोरचा के समर्थकों द्वारा शहर के कपरूरी प्रतिमा स्थल पर पिछले दो दिनों से अनशन जारी है. अनशकारियों का कहना है कि जब तक प्रशासन की ओर से उनकी मांगों पर सार्थक आश्वासन नहीं दिया जाता है.
तब तक अनशन जारी रहेगा. मांगों में मुख्य रूप से बंद पड़े सरकारी नलकूपों को चालू करने, 24 घंटा बिजली उपलब्ध कराने व किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराने एवं कीटनाशक उचित मूल्य पर मुहैया कराने शामिल है. अनशनकारियों के समर्थन में किसान मोरचा के नेता कृष्णदेव प्रसाद सिंह, क्रीड़ा मंच के प्रदेश नेता सुनील कुमार झा, कृष्ण भगवान झा, अशोक कुमार झा, राजेश्वर प्रसाद सिंह, रामनरेशसिंह, विश्वनाथ साह, विजय पोद्दार, चंदन कुमार, तरुण आनंद, रंजीत सिंह, नवीन मिश्र, छोटे सिंह, बालेश्वर सहनी, पंकज कुमार सिंह व प्रखंड अध्यक्ष भी शामिल थे.