हसनपुर : स्थानीय अस्पताल का निरीक्षण सिविल सर्जन डाॅ अवध प्रसाद ने रविवार को किया. इस दौरान अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करने के उपरांत व्यवस्था पर खुशी जाहिर करते हुऐ अस्पताल के कायार्ें की सराहना की.
सीएस ने अस्पताल के प्रसव कक्ष, आउटडोर, इंडोर सहित दवा भंडार कक्ष आदि का निरीक्षण किया. नवजात बच्चों एवं माताओं को मिलने वाले प्रमाण पत्रों सहित अस्पताल के पंजियाें का निरीक्षण करने के साथ साथ ज़रूरी दिशा निर्देश भी दिये. सीएस ने आज से शुरू हुए पल्स पोलियो कर्यक्र म के तहत रामपुर पंचायत के पोलियो के कार्य को देखा.
जिसकी सराहना की. मौके पर सहायक एसएमइओ डॉ देव शंकर प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पधाधिकरी डॉजय प्रकाश भिंदवार, डॉ एस झुनझुनवाला, डॉबी. रॉय, डॉ नेहाल फारुख, डॉ एनके सिंह, रणधीर सिंह, दिलीप झा, शमीम असगर, दुष्यन्त कुमार, हरेराम सिंह मौजूद थे.