दलसिंहसराय : पोेलियो उन्मूलन अभियान के तहत 22-26 नवंबर के बीच चलने वाले अभियान का शुभारंभ रविवार को प्रखंड क्षेत्र में किया गया़ प्रमुख नूतन देवी व बीडीओ डॉ शोभा अग्रवाल ने शहरी क्षेत्र के चकशेखू महादलित टोले मुशहरी में नौनिहाल बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर अभियान की शुरूआत की़ साथ ही कहा कि कोई बच्चा इससे वंचित न रहे,
इसके लिये कार्य में जुटे कर्मी के साथ-साथ अभिभावक भी इसमें सहयोग करे़ मौके पर सीडीपीओ नीलम कुमारी, हेल्थ मैनेजर फजले रब, डॉतारकेश्वर पंडित, डॉअमित कुमार,पुनम कुमारी, यावर अली समेत अन्य मौजूद थे़ शाहपुर पटोरी :
रविवार से पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरूआत अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉजवाहर लाल साह द्वारा की गयी़ इस अभियान में शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो कर्मी दल डोर टू डोर जाकर दो बूंद पोलियो की खुराक पिलायेंगे़ अभियान में आंगनबाड़ी सेविकाओं, पर्यवेक्षिकाओं, यूनिसेफ की टीम भाग ले रही है़