समस्तीपुर : दरभंगा के कमतौल बाजार में गुरुवार की रात आन द स्पाट शटर काटते दबोचे गये दो अपराधियों के तार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंज चौक पर हुई 18 दुकानों में चोरी से जुड़े हैं. इससे गंज चौक पर हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश होने की संभावना जतायी जा रही है. कमतौल थाने पहुंच कर मुफस्सिल पुलिस ने पूछताछ की थी.
इस क्रम में दोनों अपराधियों ने गंज चौक पर हुई चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता जाहिर की है. जिसके बाद स्थानीय पुलिस के कान खड़े हो गये हैं. फिलवक्त पकड़े गये दोनों अपराधियों को कमतौल पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. जिसके बाद से मुफस्सिल पुलिस इन्हें रिमांड पर लाकर पूछताछ करने की तैयारी शुरू कर दी है.
ग्रामीणों के सहयोग से दबोचे गये अपराधियों में से एक उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी सुरेश योगी के रूप में हुई है. जबकि दूसरा अपराधी सीतामढ़ी जिले का रहने वाला योगी सहनी बताया जा रहा है.
इन दोनों अपराधियों के द्वारा चोरी की घटना में दी गयी स्वीकारोक्ति के बाद गंज चौक पर हुई 18 दुकानों में चोरी की घटना का खुलासा जल्द होने की संभावना बन रही है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार का कहना है कि जब तक दोनों अपराधियों की स्वीकारोक्ति इस घटना में नहीं मिल जाती है तब तक कुछ कहना जल्दबाजी होगी.