समस्तीपुर : छठ पर्व शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मनाये जाने के लिए डीएम व एसपी ने पूरे जिले में 124 दण्डाधिकारी, 124 पुलिस पदाधिकारी के अतिरिक्त सशस्त्र बल एवं लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की है.
सभी अनुमण्डल पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में भीड़ नियंत्रित करने के लिए नदी गश्ती के लिए नाव-नाविक की व्यवस्था ध्वनी विस्तारिक यंत्र के साथ करेंगे. प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे नावों के अतिरिक्त अन्य नावों का परिचालन पर रोक लगया गया है.