हसनपुर : दुर्गा पूजा की रौनक प्रखंड क्षेत्रों मे बढ़ गयी है. माता की स्थापित मां दुर्गा का पट देर रात भक्तों के लिए खोल दिए जायेंगे. स्टेशन रोड मे स्थित मां की प्रतिमा संगमरमर की बनी हुई है जो क्षेत्र मे आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. यहां पर 45 फीट रावण बनाया जा रहा है जिसका निर्माण अंतिम चरण में है. आचार्य रामानंद झा के नेतृत्व में पूरे विधान से पूजा पाठ मे कई व्रती लीन है. कार्यक्रम की सफलता के लिए अध्यक्ष रामसेवक दास गुप्ता,
सत्यनारायण डोरलिया,रामकुमार डोरलिया, राजीव डोरलिया, गौड़ीशंकर कानोडिया, भोलाा दास, उमेश प्रीतम, विकास चांद, जितेन्द्र शर्मा, गौतम राय, गणेश राय आदि थे. वहीं दूसरी और प्रखंड के हसनपुर, आतापुर, गोहा चौक, कालेनरपतनगर, पटसा, सकड़पुरा, दुधपुरा में पूजा की जा रही है.
हसनपुर गांव में बलि पूजा में भाग लेने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु भाग लेते हैं. आने वाले श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो इसके लिए एक दिन पहले से ही आयोजक मंडल द्वारा व्यवस्था की जाती है. कार्यक्रम की सफलता में सुधाकर सिंह, प्रभाकर सिंह, सुधीर सिंह , अरविंद सिंह, अनोज कुमार सिंह , संजीव कुमार सिंह, डबलू सिंह,दलजीत सिंह, शुभम, छोटु, कुणाल विशाल, विक्कू आदि सक्रिय भूमिका है.