Advertisement
बाइक की ठोकर से एक की मौत
बनकटवा : जितना थाना क्षेत्र के जीतपुर पंचायत अंतर्गत सुंदरपुर गांव में बुधवार की संध्या करीब सात बजे बाइक की ठोकर लगने से योगेंद्र ठाकुर की मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह जितना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले अंत्यपरीक्षण के लिए मोतिहारी भेज दिया. घटना की पुष्टि करते हुए जितना थानाध्यक्ष ललित […]
बनकटवा : जितना थाना क्षेत्र के जीतपुर पंचायत अंतर्गत सुंदरपुर गांव में बुधवार की संध्या करीब सात बजे बाइक की ठोकर लगने से योगेंद्र ठाकुर की मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह जितना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले अंत्यपरीक्षण के लिए मोतिहारी भेज दिया.
घटना की पुष्टि करते हुए जितना थानाध्यक्ष ललित विजय तिवारी ने बताया कि मामले में परिजनों द्वारा एक आवेदन दिया गया है, जिसमें दो को नामजद आरोपित बनाया गया है़
गुरुवार को मृतक के दरवाजे पर गमगीन खड़े करीब दर्जन भर स्त्री व पुरुषों ने बताया कि कल देर संध्या दूध लाने के लिए घर से निकले ही थे कि मंगल पंडित के गवास के निकट जोलगांवा के तरफ से काफी तेज गति से आ रहे नशे में धूत बाइक सवार ने ठोकर मार भागने में सफल रहा. लेकिन भागने के क्रम में ग्रामीणों ने बाइक सवारों को पहचान लिया.
ग्रामीणों ने बाइक चालक की पहचान छौड़ादानो थाना क्षेत्र के बखरी निवासी नईमुद्दीन अंसारी व चालक की पहचान पड़ोसी गांव जोलगांवा निवासी मोहन ठाकुर के रुप में की गयी. ठोकर लगने के बाद घायल को ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छौड़ादानो पहुंचाया, जहां डॉ ददन ठाकुर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement