Advertisement
फैसले से खफा लोगों ने की मारपीट
सरायरंजन : भूमि विवाद में कोर्ट का फैसला पक्ष में नहीं आने पर नाराज लोगों ने दूसरे पक्ष के चार लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसमें से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मामला रायरपुर बजुर्ग पंचायत का है. घटना में घायल हुए रामचरण राय के पुत्र उपेंद्र राय ने घटना […]
सरायरंजन : भूमि विवाद में कोर्ट का फैसला पक्ष में नहीं आने पर नाराज लोगों ने दूसरे पक्ष के चार लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसमें से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मामला रायरपुर बजुर्ग पंचायत का है. घटना में घायल हुए रामचरण राय के पुत्र उपेंद्र राय ने घटना को लेकर सरायरंजन थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गांव के ही महेंद्र राय, चंदन राय, निरंजन राय, हरे कृष्ण सहनी एवं शुभम झा को नामजद अभियुक्त बनाया है.
दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि आरोपितों के साथ पूर्व से एक भूखंड को लेकर विवाद चला आ रहा है. मामला कोर्ट में गया. कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए उपेंद्र के पक्ष में फैसला सुनाया. इससे नाराज होकर आरोपितों ने मंगलवार को घर पर आ धमका. साथ ही गाली गलौज करने लगा. इसका विरोध करने पर उबाल खाये लोगों ने जान मारने की नीयत से हमला बोल दिया. इसमें उसकी पत्नी व पुत्री गंभीर रुप से जख्मी हो गयी.
वहीं बीच बचाव करने पहुंचे छोटा भाई और उसका भावज भी जख्मी हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से उसे पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उसकी चिकित्सा जारी है. इधर, दूसरे पक्ष के निरंजन कुमार ने नगर थाने को फर्द बयान देकर उपेंद्र राय, अभिषेक कुमार, अमीष कुमार समेत सात लोगों को आरोपित किया है. इस पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है.
दूसरी ओर सरायरंजन थाना क्षेत्र के बाजितपुर मेयारी गांव निवासी नन्नीपत सिंह के पुत्र अशोक सिंह ने भूमि विवाद को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गांव के ही सुमन कुमार सिंह, गौरव कुमार सिंह, अमर कांत सिंह समेत दर्जन भर लोगों को आरोपित किया है.
घटना के बावत कहा है कि विगत गुरुवार को आरेापित जुट कर उसके दरवाजे पर पहुंच कर गाली गलौज करने लगे. जिसका विरोध करने पर भोला व अमित ने हमला बोल दिया. जिसमें वह जख्मी हो गया. ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल हुआ. जहां से उसे दरभंगा रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि दोनों ही मामला भूमि विवाद से संबंधित है.
प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी गयी है. इधर, मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ पंचायत स्थित तेली टोल में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. इसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. घायलों में दोनों पक्ष से राकेश कुमार साह, राजेश्वर साह, रंजीत कुमार साह, राजन देवी, पंकज कुमार साह व प्रवीण कुमार शामिल हैं.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने एक पक्ष के दरवेश्वर साह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement