Advertisement
चार घंटे चला हाइवोल्टेज ड्रामा
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा गांव में सोमवार को तीन महीने का बालक अभिषेक की मौत को लेकर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इसकी वजह मृत बच्चे के पिता अनिल साह के ससुरालवाले कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मनियारपुर गांव निवासी बच्चे का नाना राम दास साह की ओर से इसकी हत्या की […]
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा गांव में सोमवार को तीन महीने का बालक अभिषेक की मौत को लेकर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इसकी वजह मृत बच्चे के पिता अनिल साह के ससुरालवाले कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मनियारपुर गांव निवासी बच्चे का नाना राम दास साह की ओर से इसकी हत्या की सूचना पुलिस को दिया जाना बताया जा रहा है.
नाना का कहना था कि बच्चे की छोटी दादी ने सूचना दी थी कि उसका नाती बीमार है. इस पर वह अपने घर से निकल गये. समस्तीपुर पहुंचने पर उसकी मौत की सूचना मिली. बेटी के यहां पहुंच कर उसने मृतक के साथ उसकी विक्षिप्त मां रीना देवी को सदर अस्पताल ले आये.
यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद वह मुफस्सिल थाने पहुंच कर मृतक के चाचा सुनील साह पर उसकी हत्या जमीन पर पटक कर कर देने का आरोप लगाया.
जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मामले की तह में पहुंचने को लेकर मृतक के नाना को पुलिस जीप में लेकर दुधपुरा गयी. वहां जांच पड़ताल के क्रम में मृतक के विकलांग पिता और आसपास के लोगों ने बताया कि अभिषेक करीब एक सप्ताह से बीमार था. पैसे के अभाव में उसका उचित इलाज नहीं हो सका. जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. इसके बाद पुलिस खाली हाथ लौट आयी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार का कहना है कि इसकी जांच जारी है.
वैसे ग्रामीणों और मृतक के पिता ने बताया है कि उसकी मौत इलाज के अभाव में हुआ है. मृतक का पिता बता रहा है कि उसका आरोपित किया जाने वाला भाई कई दिनों से ससुराल में है. ऐसे में हत्या का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है. उधर, ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे का शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि वह कुपोषण का शिकार है. ग्रामीणों की ओर से कहे गये इस बात ने सरकार की कई योजनाओं की ओर उंगली उठा दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement