समस्तीपुर. बिहार जन चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मलेरिया कार्यालय में ताला बंद कर कर्मियों को कार्यालय के अंदर बंद कर मलेरिया अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन किया.
इसकी अध्यक्षता ध्रुव कुमार ने की. इसके बाद एक बैठक को सबोंधित करते हुये कहा कि डीडीटी छिड़काव कर्मियों ने आठवें दिन भी इस कार्यक्रम को ताला बंद कर धरना का जारी रखा. इससे पूर्व ताला बंद कर अधिकारियांे के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. जिसमें अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. श्री कुमार ने कहा कि बकाया मजदूरी व छिड़काव कर्मियों को सरकारी सेवा में समायोजन नहीं करने को लेकर विरोध जताया. इसलिए तालाबंदी किया गया है. इसका नेतृत्व जिला मंत्री अजय कुमार ने किया.
मौके पर गुरूशरण सहनी, उमेश राय, महेश राय, चंद्रभूषण मिश्रा, शत्रुध्न चौरसिया, सुधीर कुमार चौरसिया, कुशेश्वर प्रसाद यादव, कपिलेश्वर साह, मनोज कुमार चौरसिया, प्रमोश कुमार जोशी, दिगंबर झा, बैजू राय, राजेंद्र सिंह, भुनेश्वर राय, सीतराम महतो, राजकुमार राय, शंभू कुमार राय, भागीरथ राय, राजेंद्र सिंह, राजकुमार राय, रामाश्रय झा, रामचंद्र भगत सहित अन्य मौजूद थे.