13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में एक महिला घायल

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के तेतारपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार की अहले सुबह दो गुटों के बीच मारपीट की घटना हुई. इसमें एक महिला घायल हो गयी. बताया जाता है कि रघुवीर राय और जोगिंदर राय के बीच गैर मजरूआ जमीन का विवाद वषार्ें से चला आ रहा था. जमीनी विवाद को […]

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के तेतारपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार की अहले सुबह दो गुटों के बीच मारपीट की घटना हुई. इसमें एक महिला घायल हो गयी. बताया जाता है कि रघुवीर राय और जोगिंदर राय के बीच गैर मजरूआ जमीन का विवाद वषार्ें से चला आ रहा था.

जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए दोनों गुटों के बीच समझौते की बात सरपंच के माध्यम से की जा रही थी. रघुवीर राय के परिजनों ने जानकारी दी कि शुक्रवार की सुबह जोगिंदर राय सहित 20 लोगों ने हरवे हथियार से लैस होकर साठ वषार्ें से गरमजरूआ जमीन पर बने झोपड़े, भुस्कार को तहस – नहस करते हुए लगभग दो से तीन लाख रुपये के सामान की लूटपाट की. इस क्रम में बुन्नी राय की पत्नी राजो देवी को भी बुरी तरह से घायल कर दिया.

घायल महिला का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. वहीं दूसरी ओर जोगिंदर राय एवं उसके परिजनों का कहना है कि उक्त गरमजरूआ जमीन के आगे उसकी जमीन है. वषार्ें से इस जमीनी विवाद को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है किंतु जानबूझकर रघुवीर राय, बुन्नी राय, मेघु राय अड़चन लगाते हैं. घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर वसंत कुमार झा, विद्यापति थानाध्यक्ष सुनील कुमार, पटोरी सहायक अवर निरीक्षक हीरालाल प्रसाद, एएसआई गुप्तेश्वर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं. समाचार प्रेषण तक इस घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें