7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तटबंधों की सुरक्षा में तैनात होंगे 382 गृहरक्षक

बाढ़ सुरक्षा के लिये 15 जून से तैनातीसमस्तीपुर. जिले की नदियों में बाढ़ के खतरा को देखते हुए तटबंधों की सुरक्षा के लिए इंतजमात शुरू हो गये हैं. इस बार तटबंधों की सुरक्षा में 382 गृहरक्षकों की तैनाती की जायेगी. हरेक किलोमीटर में एक गृहरक्षक तटबंध की देख रेख करेंगे. इस बाबत गृहरक्षक कार्यालय की […]

बाढ़ सुरक्षा के लिये 15 जून से तैनातीसमस्तीपुर. जिले की नदियों में बाढ़ के खतरा को देखते हुए तटबंधों की सुरक्षा के लिए इंतजमात शुरू हो गये हैं. इस बार तटबंधों की सुरक्षा में 382 गृहरक्षकों की तैनाती की जायेगी. हरेक किलोमीटर में एक गृहरक्षक तटबंध की देख रेख करेंगे. इस बाबत गृहरक्षक कार्यालय की ओर से बताया गया कि आगामी 15 जून से तटबंधों पर इनकी तैनाती की जानी है. संख्या के अनुमोदन के लिये अधिकारियों के पास संचिका भेजी गयी है. बताते चलें कि जिले से सात नदियों का प्रवाह क्षेत्र है. इसमें खासकर गंडक से सटे किनारों पर तटबंध है. इन तटबंधों के किनारे तीन लाख से अधिक लोगों का जीवन बसर हो ता है. विगत कई वर्षों से जिले में बाढ़ का खतरा तो कम ही रहा है. तटबंध टूटने की संभावना रहने के कारण ऐसे क्षेत्रों में रात दिन चौबीस घंटे चौकसी के इंतजाम किये जाते है. इससे आपराधिक तत्वों की ओर से कोई घटना घटित नहीं हो जाये. वहीं गृहरक्षक तटबंधों में जल स्तर की सूचनाएं भी उपलब्ध कराने में सहायता देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें