13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइसा ने निकाला विरोध मार्च

फोटो संख्या : 4समस्तीपुर. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स ऐसोसिएशन (आइसा) कमेटी के बैनर तले गोपगुट कार्यालय से दर्जनों आइसा कार्यकर्ताओं ने खानपुर प्रखंड के सिमरी चंद्रसेन गांव में नाबालिग छात्रा से हुई सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने के मांग को लेकर प्रशासन विरोधी नारे के साथ मार्च निकाला. मार्च शहर के स्टेडियम, बस […]

फोटो संख्या : 4समस्तीपुर. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स ऐसोसिएशन (आइसा) कमेटी के बैनर तले गोपगुट कार्यालय से दर्जनों आइसा कार्यकर्ताओं ने खानपुर प्रखंड के सिमरी चंद्रसेन गांव में नाबालिग छात्रा से हुई सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने के मांग को लेकर प्रशासन विरोधी नारे के साथ मार्च निकाला. मार्च शहर के स्टेडियम, बस पड़ाव, टाउन हॉल के नजदीक आकर समाप्त हुआ. वक्ताओं ने कहा कि अगर प्रशासन के द्वारा अविलंब आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो आइसा चरणबद्ध आंदोलन करेगी. ज्ञात हो कि इसके पूर्व पीडि़ता ने अनशन भी किया था उस समय प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिया गया था. लेकिन प्रशासन के निष्क्रियता के अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया. सभा को विवेक कुमार, सुरेश कुमार, संजय राय, अमरजीत कुमार, सन्नी कुमार, पवन कुमार, विवेक मिश्रा, मो. दिलनवाज व व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, चंदन कुमार बंटी, जिला सचिव वंदना कुमारी, जितेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष ने संबोधित किया. वक्ताओं ने ने कहा कि अगर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन उग्र रूप धारण कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें