विभूतिपुर. प्रखंड के किसानों को फसल अनुदान की राशि किसानों के बैंक खाते में भेज दी गयी है. इसमें करीब दो करोड़ की राशि भेजी गयी है. इसमें खास टभका दक्षिण पंचायत में 13 लाख 71 हजार 836 रुपये, बाजिदपुर बंबैया पंचायत में 11 लाख 12 हजार 120 रुपये भेजे गये हैं. खास टभका उत्तर में 10 लाख 75 हजार 689 रुपये, सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण पंचायत में 10 लाख 74 हजार 556 रुपये, टभका पंचायत में 17 लाख 8 हजार 30 रुपये, पतैलिया में पंचायत में 19 लाख 98 हजार रुपये भेजी गयी है. केराई पंचायत में 21 लाख 85 हजार 650 रुपये, मुस्तफापुर में 16 लाख 18 हजार 245 रुपये, साखमोहन में 22 लाख 8 हजार 600 रुपये, महम्मदपुर सकड़ा पंचायत में 11 लाख 33 हजार 990 रुपये, कल्याणपुर दक्षिण पंचायात में 13 लाख 41 हजार 225 रुपये, महथी उत्तर में 6 लाख 90 हजार 660 रुपये, कल्याणपुर उत्तर में 30 लाख 58 हजार 400 रुपये, कल्याणपुर उत्तर पंचायत में 5 लाख 33 हजार 250 रुपये भेजी गयी है. देशरी पंचायत में 3 लाख 1 हजार 50 रुपये और चोरा टभका पंचायत में 4 लाख 6 हजार 214 रुपये संबंधित पंचायत के संबंधित बैंक में फसल क्षति अनुदान के रूप में भेज दिया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने संबंधित किसान केा वैज्ञानिक आधारित कृषि करने एवं देश के महत्वपूर्ण व्यवसाय को और मजबूत करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ओर से जो भी मदद आयेगी उसे शत प्रतिशत किसानों के बीच उसका लाभ प्रदान करने के लिए वे तत्पर रहेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बैंक खातों में भेजी गयी फसल क्षति अनुदान की राशि
विभूतिपुर. प्रखंड के किसानों को फसल अनुदान की राशि किसानों के बैंक खाते में भेज दी गयी है. इसमें करीब दो करोड़ की राशि भेजी गयी है. इसमें खास टभका दक्षिण पंचायत में 13 लाख 71 हजार 836 रुपये, बाजिदपुर बंबैया पंचायत में 11 लाख 12 हजार 120 रुपये भेजे गये हैं. खास टभका उत्तर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement