Advertisement
इंडीकेटर बोर्ड से लैस होंगे सीमावर्ती थाने
समस्तीपुर : जिले की सुरक्षा व्यवस्था को चाक -चौबंद करने के उद्देश्य से इंडीकेटर बोर्ड लगाने का फैसला किया गया है. यह बोर्ड सभी थानों के उन तमाम इन और आउट करने वाली सड़कों पर लगेंगे जहां से एक थाना क्षेत्र की सीमा समाप्ति और दूसरे थाने की सीमा शुरू होगी. इस बोर्ड पर संबंधित […]
समस्तीपुर : जिले की सुरक्षा व्यवस्था को चाक -चौबंद करने के उद्देश्य से इंडीकेटर बोर्ड लगाने का फैसला किया गया है. यह बोर्ड सभी थानों के उन तमाम इन और आउट करने वाली सड़कों पर लगेंगे जहां से एक थाना क्षेत्र की सीमा समाप्ति और दूसरे थाने की सीमा शुरू होगी.
इस बोर्ड पर संबंधित थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष का मोबाइल नंबर भी दर्ज होगा. ताकि किसी खास परिस्थिति में आम लोग सीधे उन थानाध्यक्षों से संपर्क साध सकें जिस इलाके की सूचना वह पुलिस तक पहुंचा कर मदद की इच्छा रखते हैं. यह इंडीकेटर खास तौर से तैयार कराया जायेगा जो अंधेरे में थोड़ा प्रकाश पड़ने पर नंगी आंखों से दिख सके. इसका उद्देश्य आम लोगों को सहूलियत पहुंचाना है.
जानकारी के अनुसार इस तरह की व्यवस्था होने से पुलिस को सभी मार्गो की गतिविधि से अवगत होने के लिए विशेष मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. आम लोग थोड़ी सी मददगार की भूमिका में आयेंगे तो हर इलाके की गतिविधि से पुलिस अवगत हो सकती है.
ऐसे में किसी भी संवेदनशील गतिविधि की जानकारी थानाध्यक्षों को मिल सकेगी. दुर्घटना या किसी खास परेशानी के दौरान आम लोग सीधे संबंधित थानाध्यक्ष से संपर्क कर मदद भी प्राप्त कर सकते हैं.
इसके अलावा आये दिन किसी घटना के होने पर सीमा क्षेत्र को लेकर दो थानों के बीच पुलिस में गतिरोध उत्पन्न होने की सूचनाएं मिलती रहती है. बोर्ड लग जाने से इसका समाधान हो सकेगा. सीमा क्षेत्र का लोकेशन इंडीकेटर बोर्ड के कारण पूरी तरह से साफ रहेगा. ऐसे में पुलिस कार्रवाई में भी गति आयेगी.
30 जून तक लगेंगे बोर्ड
इंडीकेटर बोर्ड लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक ने जून तक की समय सीमा निर्धारित की है.इसके अंदर सभी स्थलों पर बारी बारी से बोर्ड लगा दिया जायेगा. इस पर आने वाले खर्च का वहन सरकार की ओर से प्राप्त मदों से ही किया जायेगा. कार्यालय स्तर पर इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए कवायद शुरू कर दिये गये हैं. ज्ञात हो कि जिले में कुल 25 थाने हैं. इसके अलावा छह ओपी हैं. इन सभी के क्षेत्रों के सीमावर्ती इलाकों से गुजरने वाली तमाम प्रमुख सड़कों पर यह बोर्ड लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement