वारिसनगर. थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. इस संबंध में अपहृता के पिता ने सात दिन बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनका बताना है कि उनकी पुत्री गत 18 मई की रात्रि 8 बजे शौच के लिए बाहर निकली थी. काफी देर तक वापस नहीं आने पर खोजबीन करने पर पता चला कि रायपुर के विजय ठाकुर का पुत्र राहुल कुमार ने अजय ठाकुर संग मिलकर मेरी पुत्री का मुंह दबाकर बोलेरो गाड़ी में जबरदस्ती बैठाकर समस्तीपुर की ओर ले गये हैं . उस दिन ग्रामीणों के साथ थाना चलने पर अभियुक्त के माता-पिता ने अपहरण की बात स्वीकारते हुए वापस लाने का आश्वासन दिया. बावजूद नहीं आने पर इन्होंने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पूरे परिवार की संलिप्तता बताया है. थानाध्यक्ष शेखर प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान की बातें कही है. दूसरी ओर थाना क्षेत्र हांसा गांव में एक महिला को डायन बताकर भैंसुर व गोतनी द्वारा मारपीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में सदर अस्पताल में इलाजरत उक्त गांव के सुरेश महतो की पत्नी मुन्नी देवी का बताना है कि लगभग एक माह पूर्व मेरी गोतनी का बच्चा जन्म लेने से पूर्व मर गया. इस बात वह तथा भैंसुर कमलेश महतो डायन कहकर गाली गलौज करते थे. मेरे पुत्र को जान से मार देने की धमकी देते थे. वहीं दिन में पति के नहीं रहने पर दोनों घर में मारपीट करने लगे व सिर फोड़ दिया. बचाव करने आये पुत्र के साथ भी मारपीट की.
BREAKING NEWS
Advertisement
नाबालिग के अपहरण की प्राथमिकी
वारिसनगर. थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. इस संबंध में अपहृता के पिता ने सात दिन बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनका बताना है कि उनकी पुत्री गत 18 मई की रात्रि 8 बजे शौच के लिए बाहर निकली थी. काफी देर तक वापस नहीं आने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement