अविलंब मुख्यालय को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का आदेश समस्तीपुर. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक व जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेज कार्यालयों में प्रतिनियोजित कर्मचारियों एवं शिक्षकों का प्रतिनियोजन तत्कालिक प्रभाव से रद्द करते हुए पदस्थापित स्थान पर वापस करने का निर्देश दिया है. इधर, पत्र पाते ही दरभंगा प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने डीइओ को पत्र भेज अनुपालन प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया है. जानकारी के अ नुसार प्रधान सचिव ने कहा है कि मूल पदस्थापित स्थान के बदले प्रतिनियोजित कार्यालय में कार्य लेना पूर्णत: अनियमित एवं अमान्य है. उन्होंने सभी प्रतिनियोजित कर्मियों क ा प्रतिनियोजन को 20 मई 15 तक रद्द करते हुए उन्हें मूल स्थान पर वापस करने एवं अनुपालन प्रतिवेदन 21 मई 15 तक मुख्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही हिदायत भी दी गयी है कि जिन पदाधिकारियों के द्वारा ससमय अनुपालन प्रतिवेदन नहीं दिया जायेगा. उनके विरुद्ध सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. वहीं पत्र के आलोक में कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. हालांकि कार्रवाई बैक डेट में की जा रही है. बताते चलें कि प्रधान सचिव के द्वारा भेजे गये पत्र में तिथि प्रकाशन में त्रुटि के कारण फिर से सुधार कर पत्र भेजा गया है.
Advertisement
प्रधान सचिव ने दिया प्रतिनियोजन रद्द करने का निर्देश
अविलंब मुख्यालय को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का आदेश समस्तीपुर. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक व जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेज कार्यालयों में प्रतिनियोजित कर्मचारियों एवं शिक्षकों का प्रतिनियोजन तत्कालिक प्रभाव से रद्द करते हुए पदस्थापित स्थान पर वापस करने का निर्देश दिया है. इधर, पत्र पाते ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement