विभूतिपुर. जनेरा खेत से बरामद चाय दुकानदार खदियाही गांव निवासी लिखन महतो की मौत के मामले में उसके पुत्र गंगा राम महतो के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें रामउद्गार दास, आनंदी दास, अरविंद कुमार दास व दो अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है.
प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपितों ने चाय दुकान पर आकर पिता से किसी जगह चलने को कहा. इस पर उसके पिता ने उन लोगों को चाय पिला कर बाद में आने की बात कही थी. दुकान बंद होने के बाद वह घर लौट आया और उसके पिता वहीं रुक गये. देर रात तक पिता के घर नहीं लौटने पर आरोपितों के घर खोजबीन करने पहुंचे तो तीनों घर पर नहीं थे. जिसके बाद वापस घर लौट आये. सुबह में पता चला कि उसके पिता की लाश जनेरा खेत में पायी गयी है. उसने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने किसी षड्यंत्र के तहत उसके पिता की हत्या कर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.