खानपुर. थाना क्षेत्र के चकबाखर चौक स्थित एक किराने की दुकान में सोमवार की रात चोरी करते हुए दो युवकों को पकड़ कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब बैंक में सुरक्षा के लिए नाइट गार्ड के रूप में तैनात चौकीदार राम किशोर राय की नजर किराने की दुकान में चोरी कर रहे लोगों पर पड़ी. चौकीदार ने इसकी सूचना साहू किराना स्टोर के संचालक को दी. इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ दुकान के संचालक शंभू साह अपनी दुकान पर पहुंचे. इसकी भनक लगते ही दोनों युवक भागने का प्रयास किया. लोगों ने उसे खदेड़ना शुरू किया. इसी बीच गश्ती पुलिस की गाड़ी वहां पहुंच गयी जहां पुलिस के सहयोग से लोगों ने भाग रहे दोनों युवकों को धर दबोचा. पूछताछ के दौरान दोनों की पहचान बंगरा थाना के रजवा गांव निवासी अनिल कुमार साह व खानपुर के खतुआहा निवासी मो. अशलम अंसारी के रुप में हुई. इस संबंध में दुकान स्वामी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पकड़े गये युवकों के पास से चोरी किये गये सामानों में डबलपरी सरसों तेल के 5 सौ ग्राम के दो पेटी, एक लीटर का दो पेटी, 2 लीटर के एक पेटी, दो पेटी फॉर्चून रिफाइन आदि बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार विद्याकर ने बताया कि दोनों युवकों से पूछताछ जारी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
किराना दुकान में चोरी करते दो युवक को दबोचा
खानपुर. थाना क्षेत्र के चकबाखर चौक स्थित एक किराने की दुकान में सोमवार की रात चोरी करते हुए दो युवकों को पकड़ कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब बैंक में सुरक्षा के लिए नाइट गार्ड के रूप में तैनात चौकीदार राम किशोर राय की नजर किराने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement