Advertisement
अब तक तीन महिला सहित चार लोगों की मौत
लोगों के मन से नहीं निकल रहा डर, भूकंप की आशंका से उबर नहीं पा रहे लोग रोसड़ा : क्षेत्र में आयी भूकंप को झेल चुके लोगों में अभी भी दहशत में है. जरा सी भी कुर्सी, टेबल या पलंग किसी कारण से हिल गयी तो लोग भूकंप मानकर चहक उठते हैं, फिर मन को […]
लोगों के मन से नहीं निकल रहा डर, भूकंप की आशंका से उबर नहीं पा रहे लोग
रोसड़ा : क्षेत्र में आयी भूकंप को झेल चुके लोगों में अभी भी दहशत में है. जरा सी भी कुर्सी, टेबल या पलंग किसी कारण से हिल गयी तो लोग भूकंप मानकर चहक उठते हैं, फिर मन को तसल्ली देकर काम में लग जाते हैं. लेकिन, दिमाग से भूकंप का खौफ हट नहीं रहा है.
लोग अपने अपने मन में अनुमान लगा रहे थे कि कहीं 24 घंटे बाद फिर इसकी पुनरावृत्ति न हो जाये. भूकंप के दौरान कई लोगों को भागने के क्रम में चोटें आयी. परंतु दो महिला की मौत जाने जाने की सूचना है.
जानकारी के अनुसार सोनूपुर उत्तर पंचायत के मुखिया सुनील झा ने बताया कि वार्ड नौ निवासी स्व. रामदुलार महतो की पत्नी मो. सुदामा देवी (75) भूकंप के दौरान हर्ट अटैक के शिकार हो गयी. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में इनकी मौत हो गयी. दूसरी घटना सोनूपुर दक्षिण पंचायत के जरही गांव में स्व. महेश यादव की पत्नी पार्वती देवी (56) को भी भूकंप के दौरान हार्ट अटैक हो जाने से मौत हो गयी. इस संबंध में आवेदन मृतक के पुत्र ने थाना व अंचल में दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में फूस व खपड़ापोश मकान भूकंप के कारण गिर गयी. वहीं दर्जनों मकानों में दरारें आ गयी. रहुआ के उमेश यादव, मिर्जापुर के दुखन महतो, सोनुपुर के विशुनदेव पासवान, रामचंद्र झा, पवन कुमार झा, लालो पासवान, सहदेव पंडित, राजेश यादव, नथुनी पासवान, रंजीत पासवान, अमित चौधरी, मुरारी झा, मोहन झा, बैजनाथपुर के घनश्याम चौधरी, राधेश्याम चौधरी, गौरी शंकर चौधरी, भरवाड़ी के अरविंद यादव, अजय कुमार यादव, संजय कुमार, फूलेंद्र कुमार, हरि प्रसाद यादव, अजीत यादव, जनकधारी यादव, लखनलाल यादव, रामरस महतो, पवन यादव, हेमंत यादव, एरौत के पंकज कु मार झा, मुरादपुर के मणिभूषण झा, गोविंदपुर के मो. अफरोज की दीवारों में दरारें आ गयी है. इसके साथ ही कई गांवों में क ई मकानों में दरारें आ गयी है. पीड़ितों में वहीं उच्च विद्यालय बैद्यनाथपुर के पक्का मकान में दरारें आ गयी है.
दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के मधैपुर गांव में कोल्ड स्टोरेज के समीप मंगलवार को भूकंप के दौरान पचपन वर्षीय रामप्रीत प्रसाद की मौत हो गयी. हालांकि अब तक भूकंप से मरने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. इस बाबत मृतक के पुत्र गणपत प्रसाद व दामाद रामा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का आभास होते ही घर के सभी लोग हल्ला होने पर बाहर भागे.
इस क्रम में बाहर भागे रामप्रीत प्रसाद जैसे ही घर से निकले. अचानक ही गिर पड़े और जब तक लोग उन्हें संभालते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. ऐसी संभावना जतायी जा रही थी कि भूकंप के दौरान संभवत: हृदयाघात या अन्य कारणों से मौत हो गयी. बीते 25 अप्रैल को आयी भूकंप की सिहरन अभी कम नहीं हुई थी कि मंगलवार को फिर कई बार भूकंप के आये झटकों ने लोगों को सिहरने पर विवश कर दिया.
भूकंप के झटकों से घाट नवादा के मो. शमीम, असीनचक गांव के सुजीत पाठक समेत प्रखंड क्षेत्र में स्थित कई मकानों की दीवारें दरक गयी. आरबी कॉलेज के पुराने भवन, रजिस्ट्री ऑफिस की दीवारों में भी कई दरारें झलकने लगी. वहीं भूकंप के आफ्टर शॉक की संभावना को लेकर झटकों के बाद से लोग अभी भी दहशत में है. विभिन्न कार्यालयों में कर्मियों ने कार्य तो किया, मगर भूकंप की चर्चाओं का दौर चलने के साथ ही सभी काफी सजग दिखे. लोगों में चर्चा की गयी बीते 25 अप्रैल को आये पहले झटकों के बाद के झटकों के बाद से लोग डर के दहशत से बाहर निकले ही थे कि मंगलवार को पुन: आये दिन तीन झटकों ने लोगों के मन में फिर से डर जगा दिया.
खासकर बच्चे, बूढे, महिलाएं व घर के बीमार मरीजों में काफी डर देखा गया. ज्यादातर लोग अपने दिनचर्या के कामों को छोड़ घरों पर ही सुरक्षा को लेकर सजग रहे ताकि आफ्टर शॉक होने पर परिजनों को घर से बाहर निकल सके.
उजियारपुर : प्रखंड क्षेत्र में आयी भूकंप से कई मकानों की दीवारें दरक गयी. पतैली पूर्वी पंचायत के पंचायत समिति सदस्या मंजूषा चौधरी ने बुधवार को पंचायत के कई गांवों का दौरा किया. जिसमें रामपुर एकशिला के शंभू कुंवर, मदन कुंवर, नवल किशोर कुंवर का खपड़ैल मकान गिर गया.
पतैली के रामबाबू कुंवर, राम कुमार चौधरी, हरि प्रसाद चौधरी, नीतू चौधरी, कृष्णा गोपाल चौधरी, ललन चौधरी, नवीन चौधरी, यदुनंदन चौधरी, बेलारी के सतीश कुमार झा के मकान में दारारें आ गयी हैं. भूकंप के कारण अब भी लोग दहशत में जीने को विवश हैं.
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के भागीरथपुर गांव में भूकंप के दौरान अफरातफरी के बीच एक अधेड़ महिला बेहोश हो गयी. जिसकी इलाज के दौरान समस्तीपुर के निजी क्लीनिक में मौत हो गयी़ मृतक भागीरथपुर निवासी रामसकल सहनी की पत्नी कमली देवी है़ इसको लेकर सीपीएम के अंचल सचिव भोलाराय ने एसडीओ सुधीर कुमार को जानकारी देते हुए सरकार द्वारा प्रदत सभी सुविधाएं अविलंब देने की मांग की है़
सिंघिया : प्रखंड परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के भवन भूकंप आने से पहले ही जजर्र स्थिति में थी मंगलवार को आये भूकंप से दीवारों पर कई जगह दरारें आ गयी है. कार्यालयकर्मी विनय कुमार झा, सुमन कुमारी, प्रियंका कुमारी, प्रियंका, अनामिका कुमारी ने बताया कि हमलोग काम करने में मशगूल थे कि अचानक भूकंप आने का आभास हुआ़ इतने में छत से टुकड़ा टूट टूट कर गिरने लगा़ हसनपुर : मंगलवार को आयी भूकंप के तेज झटके मे कुनआ कोठी के नंदन पोद्दार की पुत्री लक्ष्मी कुमारी के निधन हार्ड अटैक के होने से हो गयी. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने लिखित रुप से बीडीओ को दी है.
बीडीओ प्रेम कुमार यादव ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसकी जांच करायी जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. वही मंगलवार को आए भूकंप में कई गावों में भी मकान में दारारें आयी है. जिसकी सूचना लोगों ने अंचल कार्यालय को दी है.
भूकंप में हाथ टूटा
विभूतिपुर. भूकंप के झटका से खोकसाहा निवासी रामाशीष प्रसाद सिंह का हाथ टूट गया. दर्जनों की संख्या में मकानों के दीवार चटक गये.
मोरवा में मकान धराशायी
मोरवा : प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को आये भूकंप ने अधिकांश घरों की नीवें हिला दी. कई मकान पूरी तरह धाराशयी हो गये है तो कई में बड़े बड़े दरार पर गयी हैं. हलई ओपी के चकलालशाही चौक पर एक मकान के धाराशायी होने से पांच लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों में रामचंद्र सहनी, सुनीता देवी, गौरव कुमार, गीता देवी, मिंटू सहनी शामिल है.
मुखिया रामलगन सहनी ने इस बावत प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है. दूसरी ओर मरीचा पंचायत के हुसेनीपूर गांव में राम विनोद महतो, कामेश्वर सिंह, लक्ष्मण सिंह, केशोनारायणपुर में अरविंद सिंह, इंद्रवारा में गणोश महतो के घरों का नुकसान पहुंचा है. अधिकांश मकानों में पहले ही भूकंप में दरार पड़ गयी थी. रही सही कसर मंगलवार को आयी झटके ने पूरे कर दिये. लोग घर को लेकर बेहद चिंतित नजर आ रह हैं कि आखिर उनके आशियानों का क्या होगा जो अब रहने लायक नहीं रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement