Advertisement
धान खरीदारी में पूसा प्रखंड फिसड्डी
जिले में धान के लिए 67 हजार एमटी धान की खरीदारी का लक्ष्य रखा गया था. इसमें पैक्सों के माध्यम से सबसे कम खरीदारी पूसा प्रखंड में की गयी. समस्तीपुर : किसानों को धान की फसल के लिए उचित राशि मिले. साथ ही इनके पैदावार को सहयोग देने के लिए बोनस राशि भी मुहैया करायी […]
जिले में धान के लिए 67 हजार एमटी धान की खरीदारी का लक्ष्य रखा गया था. इसमें पैक्सों के माध्यम से सबसे कम खरीदारी पूसा प्रखंड में की गयी.
समस्तीपुर : किसानों को धान की फसल के लिए उचित राशि मिले. साथ ही इनके पैदावार को सहयोग देने के लिए बोनस राशि भी मुहैया करायी गयी. वहीं यह अतिशयोक्ति है कि जिस प्रखंड में कृषि विश्वविद्यालय अवस्थित है. वहां सबसे कम किसानों ने ही धान की खरीदारी में भाग लिया.
पैक्सों के माध्यम से हुई खरीदारी में जिले क ा पूसा प्रखंड सबसे निचले पायदान पर रहा है. सहकारिता विभाग के आंकड़े को देखें तो प्रपत्र एक के अनुसार कुल धान की अधिप्राप्ति मात्र 443.2 मीटरिक टन ही हुई है. इसमें सिर्फ 56 किसानों को ही लाभ मिल सका है.
सबसे अधिक खरीदारी उजियारपुर प्रखंड में हुई है. इसके बाद क्रमश: विभूतिपुर व सरायरंजन प्रखंड का स्थान रहा. वहीं जिले के 381 पैक्सों में 280 पैक्सों ने ही भाग लिया है. वहीं पैक्स व व्यापार मंडलों में अवशेष धान की मात्र जहां 33767.37 मीटरिक टन रही है. धान अधिप्राप्ति में 7724 किसान ही जिले से शामिल हुई. इसमें कई प्रखंडों में तो किसानों का आंकड़ा तीन सौ भी पार नहीं कर सका. इसमें दलसिंहसराय, हसनपुर जैसे बड़े प्रखंड भी शामिल है. दलसिंहसराय में जहां 255 किसानों से खरीद हुई, हसनपुर में यह आंकड़ा 266 ही रहा.
छोटा प्रखंड होने के कारण मोहनपुर में भी किसानों की संख्या मात्र 169 ही रही है. रोसड़ा की हालात भी जस की तस ही रही. जिले में सरकारी तिथियों में तो धान की खरीद दिसंबर के प्रथम सप्ताह में ही शुरू कर दी गयी थी. लेकिन नमी की समस्या क ो दूर होते होते जनवरी की अंतिम सप्ताह आ गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement