समस्तीपुर. समान काम के लिए समान वेतनमान की एक सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चिकालीन हड़ताल आज 25वें दिन भी जारी रहा. नियोजित शिक्षकों ने बीआरसी समस्तीपुर में धरना दिया. हड़ताली शिक्षकों ने सामूहिक रूप से बीएलओ के पद से इस्तीफा दिया. इस्तीफा बीडीओ को सौंप दिया. हड़ताली शिक्षकों ने भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ राशि संग्रह भी किया. जिसे सीएम राहत कोष में जमा करेंगे. उन्होंने बताया कि सात मई को मुंह पर काला पट्टी लगाकर मौन जुलूस निकलेंगे. सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष हरि मोहन चौधरी ने की. संचालन शंभू कुमार सुमन ने किया. मौके पर मनोरंजन कंठ, राज कुमार, राजेश कुमार, अजीत कुमार, अमित कुमार, राज कुमार सिन्हा, आदि थे. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य आह्वान पर नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर छठे दिन भी हड़ताल जारी रहा. महासंघ कार्यालय परिसर में सभा का आयोजन हुआ. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा. बालो यादव ने की. मौके पर सचिव वेदानंद झा, शाह जफर इमाम, विश्वनाथ मिश्र, संजय प्रसाद, कुशेश्वर पंडित आदि मौजूद थे. दूसरी ओर बेझाडीह पंचायत के पंसस अंजू कुमारी ने नियोजित शिक्षकों की मांग को जायज बताया है. साथ ही उनका समर्थन किया है. इधर, बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष संयुक्त मोरचा के द्वारा सरकार के तानाशाही के खिलाफ नियोजित शिक्षकों ने प्रतिरोध मार्च निकाला. मार्च एलआइसी ताजपुर रोड से होते हुए विभिन्न मार्गो से गुजरी. नेतृत्व उप संयोजक घनश्याम पंडित व अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर गंगा प्रसाद यादव, रामाकांत ठाकुर, शंकर कुमार, मनीष कुमार चौधरी, अविनाश कुमार, राहुल चौधरी, देवेंद्र पासवान, सत्येंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार महतो आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
शिक्षकों ने बीएलओ पद से दिया सामूहिक इस्तीफा
समस्तीपुर. समान काम के लिए समान वेतनमान की एक सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चिकालीन हड़ताल आज 25वें दिन भी जारी रहा. नियोजित शिक्षकों ने बीआरसी समस्तीपुर में धरना दिया. हड़ताली शिक्षकों ने सामूहिक रूप से बीएलओ के पद से इस्तीफा दिया. इस्तीफा बीडीओ को सौंप दिया. हड़ताली शिक्षकों ने भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ राशि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement