समस्तीपुरः मैट्रिक वेतनमान में कार्यरत शिक्षकों को प्रवारण वेतनमान स्वीकृति के लिए तैयार औपबन्धिक प्रकाशित मेधा सूची के आधार पर निर्मित सूची में स्नातक योग्यताधारी मैट्रिक प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रमाण पत्र का सत्यापन आगामी 16 से 20 सितंबर तक किया जायेगा.
इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि वैसे शिक्षक जिनका नाम सूची में नहीं है उनको सत्यापन की तिथि में अभिलेख के साथ उपस्थित होकर सूची में नाम अंकित करवाने का यह अंतिम मौका है. इसके पश्चात कोई भी दावा मान्य नहीं होगा. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को सत्यापन कार्य के लिए 4 वर्ग कक्ष व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. वहीं अनुसूचित जाति व जनजाति शिक्षकों को जाति प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया है.