फोटो संख्या : 10प्रतिनिधि, मोरवा प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार को किसान सेवा संघ बिहार के बैनर तले किसानों ने एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता सरोज कुमार ठाकुर ने की. संचालन रमेश चन्द्र झा ने किया. संबोधित करते हुए अध्यक्ष बैद्यनाथ चौधरी ने कहा कि आजादी के 68 वर्ष बाद भी दुग्ध उत्पादक किसानांे को दूध का समुचित मूल्य नहीं मिल पाया है. श्री चौधरी ने कहा कि जब बाजार में पानी 20 रुपये लीटर बिक रहा तब भी सहकारी संघों द्वारा दूध 24 से 25 रुपये लीटर खरीदा जा रहा है. देश में प्रदेश की सरकार हो या केन्द्र की किसानांे के लिए कोई रोड मैप उनके पास नहीं है. उन्होंने किसानों के हित मंे दूध का लाभकारी मूल्य घोषित करने की मांग के साथ साथ किसान के हित में अन्य मुद्दों पर भी अपने विचार व्यक्त किये. उनकी मुख्य मांगों में नये सिरे से दूध का एसएनएफ निर्धारित करने, मिथिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अंदर नियमांे को और पारदर्शी बनाने, दूध पर प्रोत्साहन राशि सुनिश्चित करने एवं कृषि कार्य को मनरेगा से जोड़ना शामिल हैं. प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने राज्यपाल के नाम से चार सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ अरविंद कुमार सिंह को सौंपा. बीडीओ द्वारा हरसंभव सहयोग के आश्वासन के बाद धरना सभा समाप्त की गयी. इस धरना को जिला संचालन समिति के सदस्य हरेराम चौधरी के अलावे किसान श्यामनन्दन राय, नन्दू पासवान, नन्द किशोर राय, भोगेन्द्र चौधरी, मनटुन प्रसाद सिंह, मनीष पाण्डेय, ऋषिकेष झा, आत्माराम सिंह, मुनेश्वर राम, अजीत कुमार झा, हरिकिशोर सिंह, रामउद्गार साह आदि ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
किसानों से धरना देकर रखी मांगें
फोटो संख्या : 10प्रतिनिधि, मोरवा प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार को किसान सेवा संघ बिहार के बैनर तले किसानों ने एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता सरोज कुमार ठाकुर ने की. संचालन रमेश चन्द्र झा ने किया. संबोधित करते हुए अध्यक्ष बैद्यनाथ चौधरी ने कहा कि आजादी के 68 वर्ष बाद भी दुग्ध उत्पादक किसानांे को दूध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement