11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइडीए ने मनाया तृतीय वर्षगांठ

संगठन से जुड़े चिकित्सकों ने केक काट दी बधाईसमस्तीपुर. शहर के एक निजी होटल में इंडियन डेंटल एसोसिएशन समस्तीपुर जिला इकाई ने समारोहपूर्वक तृतीय वर्षगांठ मनाया. इस अवसर पर संगठन से जुड़े चिकित्सकों ने केक काट एक दूसरे को बधाई दी. मौके पर एसोसिएशन के द्वारा सेमिनार का भी आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता करते […]

संगठन से जुड़े चिकित्सकों ने केक काट दी बधाईसमस्तीपुर. शहर के एक निजी होटल में इंडियन डेंटल एसोसिएशन समस्तीपुर जिला इकाई ने समारोहपूर्वक तृतीय वर्षगांठ मनाया. इस अवसर पर संगठन से जुड़े चिकित्सकों ने केक काट एक दूसरे को बधाई दी. मौके पर एसोसिएशन के द्वारा सेमिनार का भी आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता करते हुए डॉ भीके चौधरी ने कहा कि दांतों की बनावट को सुसज्जित व चमकदार बनाये रखने के लिए हमें बेहतर ढंग से इसके साफ सफाई पर ध्यान देना होगा. चेहरे की सुंदरता का अभिन्न अंग दांत भी है. दंत चिकित्सक डॉ मनोज कुमार सिंह के द्वारा मनुष्य के जीवन में दांत के महत्व पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया. उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवन में दंत प्रत्यारोपण का विशेष महत्व है. इससे चेहरे में नया निखार तो आता ही है, रहन सहन में भी नयी उर्जा का संचार होता है. सेमिनार को संगठन के सचिव डॉ यूएस झा, प्रवक्ता डॉ एके सिंह, डॉ जीडी सिंह, डॉ एम राय, डॉ अनमोल, डॉ समीर आलम, डॉ सुचिता, डॉ साक्षी मिश्रा, डॉ कल्पना ठाकुर, डॉ लक्ष्मण, डॉ अरशद जमाल, डॉ प्रशांत सहित दर्जनों दंत चिकित्सक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें