जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में हुआ फैसलाचार मई से बेमियादी हड़ताल पर जाने की हुई घोषणासमस्तीपुर. नियोजित शिक्षकों के समर्थन में प्राथमिक शिक्षक टोकन स्ट्राइक करेंगे. इसके लिए 24 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गयी. अगले दिन यानी 25 अप्रैल को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. यदि इससे भी बात नहीं बनी तो चार मई से बेमियादी हड़ताल पर चले जायेंगे. यह निर्णय बुधवार को प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में लिया गया. संघ भवन परिसर में प्रधान सचिव राम रसीला प्रसाद श्रीवास्तव ने इसकी घोषणा की. जिसका उपस्थित सदस्यों ने स्वागत किया. शिक्षक नेताओं ने स्पष्ट कहा कि नियोजित शिक्षकों की मांग जायज है. संगठन इसका समर्थन करती है. आगे भी करती रहेगी. उन्होंने शिक्षकों से एकजुट होने की अपील करते हुए पूरी दृढ़ता से अपने रुख पर कायम रहने को कहा. शिक्षक नेताओं ने कहा कि यदि बिहार सरकार का रुख इसके बाद भी स्पष्ट नहीं हुआ तो जनतांत्रिक कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार को मांगों पर सम्मानजनक वार्ता के लिए तैयार किया जायेगा. सरकार से आग्रह किया कि प्राथमिक शिक्षक संघ ने 1949 से ही प्राथमिक शिक्षा के उन्नयन में अपना योगदान देकर बिहार को अग्रणी बनाने की दिशा में सहयोग किया है. लेकिन खेद है कि वर्तमान सरकार ने प्राथमिक शिक्षा को गिरावट के गर्त में धकेलने एवं प्राथमिक शिक्षकों को अपने भविष्य के प्रति चिंतित भावना से ग्रसित कर इसके संगठन को कई खंड में बांट कर शक्तिहीन करने का प्रयास किया है. ताकि संगठित होकर आवाज बुलंद नहीं किया जा सके. लेकिन यह मंशा पूरी नहीं होगी. जब तक नियोजित शिक्षकों को वेतनमान व समान सुविधाएं नहीं मिलेगी, आंदोलन जारी रहेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
नियोजितों के समर्थन में टोकन स्ट्राइक करेंगे प्राथमिक शिक्षक
जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में हुआ फैसलाचार मई से बेमियादी हड़ताल पर जाने की हुई घोषणासमस्तीपुर. नियोजित शिक्षकों के समर्थन में प्राथमिक शिक्षक टोकन स्ट्राइक करेंगे. इसके लिए 24 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गयी. अगले दिन यानी 25 अप्रैल को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. यदि इससे भी बात नहीं बनी तो चार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement