11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन वे ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त

राह में रोड़ा. दिनभर जाम में फंसते, जूझते व खीझते हैं वाहन सवार समस्तीपुर : यातायात व्यवस्था में सुधार के बजाय दिनोंदिन स्थिति शहर में खराब होती जा रही है़ सुधार के लिए योजनाएं कागजों में ही सिसक रही हैं और शहरवासी बिगड़ैल यातायात व्यवस्था के बीच तड़प रहे हैं इस व्यवस्था से निजात दिलाने […]

राह में रोड़ा. दिनभर जाम में फंसते, जूझते व खीझते हैं वाहन सवार
समस्तीपुर : यातायात व्यवस्था में सुधार के बजाय दिनोंदिन स्थिति शहर में खराब होती जा रही है़ सुधार के लिए योजनाएं कागजों में ही सिसक रही हैं और शहरवासी बिगड़ैल यातायात व्यवस्था के बीच तड़प रहे हैं
इस व्यवस्था से निजात दिलाने के लिये प्रशासन ने कुछ सड़कों को वन वे बनाने की पहल भी की. नियमों को तोड़ने वाले लोगों पर फाइन लगाया भी गया. लेकिन मात्र एक सप्ताह में ही सुगम यातायात व्यवस्था की कवायद लापरवाह कार्यप्रणाली की भेंट चढ़ गयी़
नतीजा व्यवस्था फिर से पुरानी पटरी पर लौट कर आ चुकी है. प्रशासन भी हप्तेभर की मशक्कत कर फिर बैठ गयी है. व्यवस्था को धरातल पर उतारने के लिए कागजों पर तैयार किया मैप फाइलों में कैद होकर रख गयी है.
यदि उन्हें मूर्त रूप दे दिया गया होता तो शहरी व्यवस्था और सौंदर्य में चार चांद लग जाता. लेकिन इन मंसूबों पर फिलवक्त पानी फिरता सा ही प्रतीत हो रहा है. लोग भी फिर से जाम में फंसने को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए मजबूर हो गये हैं.
अतिक्रमण से बनी जाम की स्थिति
सड़क के दोनों किनारे मालवाहक वाहन, ठेला, टमटम, रिक्शा, के अलावा अन्य छोटे- बड़े वाहन लगे रहते हैं. उस पर मुसीबत यह है कि दुकानदार माल को दुकान के बाहर निकाल कर लगा देते हैं. ऐसे में जाम गंभीर समस्या बन जाती है़ हालत यह है कि सड़क से एंबुलेंस या दूसरे वाहन पर सवार मरीजों को रास्ता नहीं मिल पाता है़ कई दफा ऐसा हुआ कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद भी फायर यूनिट देर से घटनास्थल पर पहुंचती है़
स्थिति यह है कि ताजपुर रोड में बीच सड़क पर ही ऑटो सवारी को चढ़ाते-उतारते है या फिर सवारी के इंतजार में ऑटो का खड़ा कर देते हैं़ जिस कारण मुसीबत बढ़ती है़ संकरी सड़कों पर रेंगते वाहन अतिक्रमण की कहानी बयां कर रहे हैं. इससे निजात मिले बगैर सुगम आवागमन बेमानी है़ दरअसल, सड़क के दोनों किनारों पर जगह-जगह अतिक्रमण का कब्जा है.
यहां लगता है जाम
शहर के स्टेशन रोड, गोला रोड, गणोश चौक, पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड, ताजपुर रोड, कचहरी रोड, पुरानी महिला कॉलेज रोड, काशीपुर सहित अन्य स्थान है, जहां हर दिन लोगों को जाम का सामना होता है़
आधा किलामीटर की दूरी करने में घंटे से अधिक समय गुजर जाता है़ स्टेशन रोड पर वाहनों का अधिक दबाव रहता है. दोनों तरफ फल व सब्जी वालों का कब्जा है़ वहीं सड़क के दोनों तरफ आडे-तिरछे खड़े वाहन राहगीरों के लिए बवाल बने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें