समस्तीपुर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले विभिन्न विद्यालयों में तैनात नियोजित शिक्षकों का शैक्षणिक कार्य बहिष्कार करते हुए हड़ताल 8वें दिन भी जारी रहा. शिक्षकों ने बीआरसी भवन पर तालाबंदी करते हुए प्रखंड अध्यक्ष हरिमोहन चौधरी के नेतृत्व में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हम रोड से, कोर्ट से तथा वोट से भी सरकार को सबक सिखायेंगे.
मौके पर चंद्रशेखर प्रसाद, अजित कुमार, नयन कुमार मंडल, संगीता कुमारी, माया कुमारी, रीता कुमार, रौशन जहां, इंदिरा कुमारी, विमला कुमारी, नवेदिता, प्रीति कुमारी आदि मौजूद थे. बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ ने आगामी 18 अप्रैल को नियोजित शिक्षकों के द्वारा जारी हड़ताल का समर्थन करते हुए अम्बेदकर स्थल पर एक दिनी उपवास कार्यक्र म आयोजित करने का निर्णय लिया है.
संघ के अध्यक्ष डॉ पवन कुमार पासवान, जिला सचिव मो. रइसद्दीन, पवन कुमार यादव आदि ने बताया कि नियोजित शिक्षकों की मांग शत प्रतिशत जायजा है. लेकिन, सरकार अपने जिद पर अड़ी है. यह अड़ियल रवैया नियोजित शिक्षकों को नगवारा गुजर रही है. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले 8वें दिन भी धरना प्रदर्शन सरकारी बस स्टैंड में जारी रखा.
मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ बालो यादव, कुशेश्वर पंडित, नीरज रंजन सिंह, कुंदन कुमार, संजय कुमार झा, सुरेंद्र प्रसाद यादव, ललित कुमार झा, नसीम नाज, पप्पू कुमार, शिव शंकर शर्मा, राहुल कुमार आदि थे. डीवाइएफआइ द्वारा नियोजित शिक्षकों के हड़ताल का समर्थन करते हुए समर्थन मार्च निकाला. मौके पर जिला मंत्री महेश कुमार, शिव प्रताप सिंह, पिंकू गोस्वामी, अरविंद कुमार दास आदि थे.
मोरवा : बंद परे बीआरसी पर आंदोलनकरी शिक्षकों ने धरना देकर एकजुटता का परिचय दिया. प्रखंड अध्य्क्ष राजीव कुमार, जिला अध्य्क्ष रामचंद्र राय, उपाध्यक्ष संजीव कुमार आर्य, सचिव कुमार गौरव, अनिल कुमार ईश्वर, लालदेव पंडित, मुकेश कुमार आदि ने संबोधित किया.
वारिसनगर : नियोजित शिक्षकों के जारी हड़ताल को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने भी अपना समर्थन दे दिया है. युवा रालोसपा के प्रदेश महासचिव अरविंद कुशवाहा ने गुरु वार को बीआरसी भवन पर आयोजित धरना सभा में पहुंचकर अपनी पार्टी का समर्थन देने की घोषणा की.
दलसिंहसराय : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामचंद्र राय ने बताया कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
विभूतिपुर : बीआरसी पर संजीव कुमार की अध्यक्षता में शिक्षकों ने सभा कर सरकार से मांग मानने का अनुरोध किया. उजियारपुर : उजियारपुर मुख्यालय स्थित बीआरसी पर गुरूवार को नियोजित शिक्षकों ने आठवें दिन कामकाज ठप कराते हुए धरना दिया. मौके पर सुमन प्रसाद गोपाल, गणोश कुमार, रमेश कुमार, अजय कु मार, प्रमोद कुमार सिंह आदि शिक्षक मौजूद थे. बिथान : नियोजित शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार विमल के नेतृत्व में बेलसंडी गांव में जदयू विधायक राज कुमार राय के आवास को सैकड़ों नियोजित शिक्षकों ने घेर शिक्षकों के समर्थन में सरकार से बातचीत करने की अपील की. मुखिया सह विधायक पत्नी पुष्पलता देवी ने बताया कि विधानसभा में शिक्षकों की मांग रख विधायक बात करेंगे. मौके पर कृष्ण देव कौशल, अवधेश कुमार राय, जीवछ कुमार राय आदि थे.
2460 स्कूल में एमडीएम बंद
जिला शिक्षा पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ओझा की अध्यक्षता में जिला मध्याह्न् भोजन योजना से जुड़े पदाधिकारियों की विशेष बैठक हुई. जिसमें समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले के 2662 विद्यालयों में एमडीएम का संचालन हो रहा था. लेकिन, विगत 9 अप्रैल से नियोजित शिक्षकों के द्वारा जारी हड़ताल के कारण फिलवक्त 2460 स्कूलों में ही एमडीएम का संचालन बंद है. आइभीआरएस के माध्यम से 1724 स्कूल किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे रहे हैं. जबकि 736 स्कूल आइभीआरएस पर रिसपांड नहीं ले रहे हैं.